scriptटाटा इंटरनेशनल कंपनी के श्रमिका वेतन समझौते से असंतुष्ट, जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी | dewas news | Patrika News
देवास

टाटा इंटरनेशनल कंपनी के श्रमिका वेतन समझौते से असंतुष्ट, जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी

श्रमिका बोले : इतनी महंगाई में एक हजार रुपए से क्या होगा

देवासFeb 15, 2020 / 05:05 pm

Chandraprakash Sharma

टाटा इंटरनेशनल कंपनी के श्रमिका वेतन समझौते से असंतुष्ट, जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी

टाटा इंटरनेशनल कंपनी के श्रमिका वेतन समझौते से असंतुष्ट, जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी

देवास। एबी रोड स्थित टाटा इंटरनेशनल कंपनी में वेतन समझौते से असंतुष्ट श्रमिकों ने शुक्रवार शाम को विरोध जताया। कंपनी के अंदर सड़क पर बैठकर श्रमिकों ने नाराजगी जताई और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
कंपनी में काम करने वाले ईश्वर सिंह, कैलाश आदि ने बताया करीब ११ महीने पहले वेतन समझौता हुआ था।उस दौरान कम से कम चार-पांच हजार रुपए हर श्रमिक का वेतन बढऩे की उम्मीद थी लेकिन अब जाकर प्रबंधन ने निर्णय लिया है और सिर्फ एक हजार रुपए ही बढ़ाने की बात कही है। यह बढ़ोतरी बहुत कम है और चार साल तक प्रभावी रहेगी, हम इसका विरोध करते हैं। अन्य कंपनियों में चार से लेकर 15 हजार रुपए तक के समझौते हुए हैं, इतनी महंगाई में एक हजार रुपए से क्या होगा। मामले को लेकर हम कलेक्टर, सांसद, विधायक से मिलकर अवगत करवाएंगे। इसके साथ ही जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी वो भी करेंगे। वेतन समझौता ११ माह पहले होने के बाद भी बढ़ा वेतन नहीं मिलने से श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल है और प्रबंधन दबाव बना रहा है।

Home / Dewas / टाटा इंटरनेशनल कंपनी के श्रमिका वेतन समझौते से असंतुष्ट, जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो