scriptजिस सड़क ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी वो अब भी वैसी | dewas news | Patrika News
देवास

जिस सड़क ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी वो अब भी वैसी

उपचुनाव वाले क्षेत्र में एक साल बाद भी कोई बड़े कार्य नहीं

देवासMay 27, 2020 / 05:22 pm

Chandraprakash Sharma

जिस सड़क ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी वो अब भी वैसी

जिस सड़क ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी वो अब भी वैसी

देवास/हाटपीपल्या। इस वर्ष में हाटपीपल्या विधानसभा सीट से उपचुनाव होना है। चुनावी बिसात इस सीट पर भी बिछ चुकी है। अगर विकास कार्यों की बात करें तो इस क्षेत्र में सड़क व पानी की परेशानी ही अभी तक दूर नहीं हो सकी है। हाटपीपल्या से नेवरीफाटे तक का मार्ग तो अब चलने के लायक भी नहीं रहा, इस सड़क ने राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
कांंग्रेस के पूर्व में विधायक रहे मनोज चौधरी ने इस सड़क की खस्ता हालत को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा था व बाद में जब उन्होंने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दिया तो इस सड़क की बदहाली को भी अपने इस्तीफे का एक प्रमुख कारण बताया था, अगले उपचुनाव में फिर से ये सड़क बड़ा मुद्दा दोनों तरफ से बनेगी। हालाकि सड़क अब भी बदहाल है व फिर से बारिश आने वाली है जिसके बाद इस मार्ग का पूरी तरह से बंद होना तय है। नेताओं के वादों के बाद भी न तो क्षेत्र की जल समस्या का निराकरण हुआ और न ही सड़कों के हाल बदले। पानी व सड़क के लिए तो आंदोलन भी करना पड़े। इन दानों मुद्दों पर राजनीति भी खूब हुई। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन जरूर दिए, लेकिन वस्तुस्थिति आज भी वैसी ही है। मुख्य तौर पर क्षेत्र की राजनीति में सड़क व पानी हमेशा से ही जटिल मुद्दा रहा है। जनता द्वारा चुने गए नेता आते रहे और जाते रहे, लेकिन सड़क व पानी के मुद्दे अब भी जिंदा है। नगर हाटपीपल्या की जनता तो वर्षभर ही पानी की किल्लत से जूझती रहती है। चुनाव से पहले हर बार पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के सब्जबाग दिखाए जाते हैं। चुनाव होने के बाद पेयजल समस्या के प्रति कोई भी गंभीर नजर नहीं आता। इधर पानी के साथ ही सड़कों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। चापड़ा से नेवरीफाटा के बीच सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। हालात तो यह है कि वाहन चालक यहां से गुजरना भी पसंद नहीं करते।बीच मेंअटक गए थे काम सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का कहना है कि चापड़ा से हाटपीपल्या तक मार्ग गुणवत्तापूर्ण बनाएंगे। इंदौर-बैतूल मार्ग को हमने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया है। हालांकि बीच में सत्ता परिवर्तन होने से काफी कार्य अटक गए थे, जिन्हें अब जल्द ही पूरा करेंगे। जल्द ही करेंगे समस्या दूरसांसद महेंद्रसिंह सोलंकी का कहना है कि नेवरी से चापड़ा तक का मार्ग जल्द ही बनवा लेंगे। इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी। वे सुन नहीं रहे थे।

Home / Dewas / जिस सड़क ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी वो अब भी वैसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो