scriptगांजे की अवैध तस्करी करते दो आरोपी धराए | dewas news | Patrika News
देवास

गांजे की अवैध तस्करी करते दो आरोपी धराए

1 किलो 600 किलो गांजा जब्त

देवासMay 29, 2020 / 05:56 pm

Chandraprakash Sharma

सबमर्सिबल पंप चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

सबमर्सिबल पंप चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवास/सतवास। पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त करी, इनके पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी खंडवा के जिस व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाते थे पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है। लॉकडाउन के समय में भी गांजे के अवैध व्यापार में लगे लोग बाज नहीं आ रहे है। सतवास के ग्रामीण क्षेत्रों में इसके व्यापार की खबर पुलिस को लग रही थी और गत दो माह से पुलिस इस रेकेट को पकडऩे का प्रयास कर रही थी। इसी के तहत एडीशनल एसपी नीरज चौरसिया व एसडीओपी ब्रजेशसिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में टीआई हरीश जेजुरकर ने एएसआई मलखान भाटी के नेतृत्व में टीम का गठनकर अवैध गांजा तस्करों को पकडऩे की जिम्मेदारी दी। बुधवार रात्रि को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कलमफाटा पर घेराबंदी कर पुनासा जिला खंडवा से मोटरसाइकिल क्रमाक एमपी 41-एमझेड-4779 पर सवार होकर आ रहे आरोपी आत्माराम निवासी ग्राम पोखरखुर्द व दल्ला उर्फ गल्ला नायक निवासी ग्राम धांसड़ को पकड़कर उनके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उन्होंने पुनासा जिला खंडवा के कालु भिलाला से लाए है। जिस पर पुलिस ने तुरंत पार्टी रवानाकर कालू को भी हिरासत में लेकर पुलिस रिमंाड मांगा हैं तथा दोनों आरोपियों को गुरुवार को विशेष न्यायालय देवास में पेश कर दिया। एएसआई मलखान भाटी के साथ आरक्षक गणेश,आरक्षक रामवीर,आरक्षक शमशीर ने आरोपियों को पकडऩे में भूमिका निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो