scriptकोरोना संक्रमण ने बांट दिए बाजार: कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं उमड़ी भीड़ | dewas news | Patrika News
देवास

कोरोना संक्रमण ने बांट दिए बाजार: कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं उमड़ी भीड़

कई दुकानों पर नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनेटाइजर आदि के भी नहीं रहे इंतजाम

देवासJun 03, 2020 / 06:23 pm

Chandraprakash Sharma

कोरोना संक्रमण ने बांट दिए बाजार: कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं उमड़ी भीड़

कोरोना संक्रमण ने बांट दिए बाजार: कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं उमड़ी भीड़

देवास। कोरोना संक्रमण के कारण दो माह से भी अधिक के लॉकडाउन के बाद आखिरकार एक जून से शहर के बाजार खुल गए। हालांकि भीड़भाड़ पर नियंत्रण के लिए रोटेशन के आधार पर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं लेकिन कुछ क्षेत्र इतने सटे हुए हैं कि बिल्कुल पास में ही एक ओर भीड़ मेले के रूप में नजर आती है तो दूसरी ओर सन्नाटा छाया रहता है। ऐसी ही स्थिति मंगलवार को शहर में देखने को मिली।
एक ओर जहां एमजी रोड में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, कई जगह जाम की स्थिति भी बनी। वहीं यहां से कुछ दूरी पर स्थित शुक्रवारिया हाट के आसपास सन्नाटा छाया रहा। इस क्षेत्र की दुकानों को खोलने के लिए अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। मंगलवार को एमजी रोड, पीठा रोड सहित अन्य क्षेत्रों की दुकानें खरीदारों से गुलजार रहीं। कपड़े, बर्तन, किराना, मशीनरी, पाइप, मोटर, जेवर, जूते-चप्पल आदि खरीदने के लिए भीड़ लगी। ऐसे में कई दुकानों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया न ही वहां पर सेनेटाइजर आदि के इंतजाम थे। और तो और कई दुकानों में दूरी बनाए रखने के लिए रस्सी आदि भी नहीं बांध रखी गई थी।

Home / Dewas / कोरोना संक्रमण ने बांट दिए बाजार: कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं उमड़ी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो