scriptजहां-जहां नशामुक्ति होती जाएगी हम दुकानें बंद करते जाएंगे-शिवराज | dewas news | Patrika News
देवास

जहां-जहां नशामुक्ति होती जाएगी हम दुकानें बंद करते जाएंगे-शिवराज

-नेमावर क्षेत्र के ग्राम करोंदमाफी स्थित करूणाधाम आश्रम के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री

देवासApr 16, 2022 / 06:23 pm

Satyendra Singh Rathore

जहां-जहां नशामुक्ति होती जाएगी हम दुकानें बंद करते जाएंगे-शिवराज

जहां-जहां नशामुक्ति होती जाएगी हम दुकानें बंद करते जाएंगे-शिवराज


देवास/नेमावर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को नेमावर क्षेत्र के ग्राम करोंदमाफी स्थित करूणाधाम आश्रम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं। पूजा-अर्चना व यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा हनुमान जी से हमें प्रेरणा यह मिलती है कि राजकाज में जो सेवक लगे हैं उनको एक हाथ सेवा के लिए बढ़ाना चाहिए। जनता जनार्दन की सेवा, गरीबों की सेवा, किसानों की, माता-बहनों की, बेटियों की पूजा करना चाहिए लेकिन एक हाथ में गदा भी जरूरी है। अगर गड़बड़ करो तो गदा जड़ दो। दुष्टों का दलन भी जरूरी है लेकिन आज हम सेवा की बात कर रहे हैं। गुरुदेव ने जो बात की वो प्रारंभ की है नशामुक्ति से। नशा, नाश की जड़ है। कभी किसी का उद्धार नहीं करता। जब नर्मदा सेवा यात्रा निकाली थी तो नर्मदा तट की सारी 68 दुकानें बंद करने का फैसला हमने किया था। वो बंद हो गई लेकिन इसके बाद भी शराब बंद नहीं हुई तो सबसे बड़ा काम है नशामुक्ति। आज इस पवित्र तट पर खड़े होकर मैं अपने भावों को व्यक्त कर रहा हूं। शराब को बढ़ावा देना कतई सरकार का उद्देश्य नहीं है। जहां-जहां नशामुक्ति होती जाएगी हम दुकानें बंद करते जाएंगे। मैं आज इस पवित्र प्रांगण में एक अपील आप सब से करना चाहता हूं कि नशा अंदर से छोडऩा पड़ेगा। सरकार भी समाज के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाएगी। नशा एक तो शराब का है लेकिन नशे और भी हैं। इसलिए इस आश्रम से आज नशामुक्ति का संदेश जाए। हम नशामुक्ति का संकल्प लेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया।

Home / Dewas / जहां-जहां नशामुक्ति होती जाएगी हम दुकानें बंद करते जाएंगे-शिवराज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो