वाहनों-स्टॉफ की कमी से जूझते पुलिस चौकी-सहायता केंद्र... कहीं सरकारी चारपहिया वाहन ही नहीं तो कहीं चल रहे डेढ़ दशक से ज्यादा पुराने
देवासPublished: Jun 06, 2023 12:59:50 pm
-गश्त सहित सडक़ हादसे, अन्य आपराधिक घटनाओं में मौके पर पहुंचने, मदद करने में आ रही कई दिक्कतें


वाहनों-स्टॉफ की कमी से जूझते पुलिस चौकी-सहायता केंद्र... कहीं सरकारी चारपहिया वाहन ही नहीं तो कहीं चल रहे डेढ़ दशक से ज्यादा पुराने
देवास. जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर तक की सीमा में फैले देवास जिले में कई पुलिस चौकियां व सहायता केंद्र कानून व्यवस्था बनाए रखने में सुविधा के लिए संचालित हो रही हैं। यहां कई जगह सरकारी चारपहिया वाहन नहीं होने व कुछ जगह डेढ़ दशक से भी ज्यादा पुराने वाहन होने से पुलिस के साथ ही जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा चौकियोंं, सहायता केंद्रों में स्टॉफ की कमी भी परेशानी का सबब बन रही है और किसी भी बड़ी वारदात, घटना में संबंधित थानों के अलावा आसपास से भी पुलिस फोर्स बुलाना पड़ रहा है।