scriptचुनाव आने वाले अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें सेक्टर आफिसर देखे वीडियो | elction dewas | Patrika News
देवास

चुनाव आने वाले अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें सेक्टर आफिसर देखे वीडियो

मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं को चेक कर लें कहीं कोई कमी हो तो रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराएं

देवासSep 06, 2018 / 03:26 pm

amit mandloi

dewas

dewas

देवास.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीकांत पांडेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह की विशेष उपस्थिति में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डा अजय काले, प्रोफेसर एसपीएस राणा, प्रोफेसर समीरा नईम द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी अनिल पाटीदार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी सभी एसडीएम तथा सेक्टर अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ पांडेय ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे सेक्टर अधिकारियों से संबंधित दायित्वों को भलीभांति समझ लें। यदि किसी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान भी मास्टर ट्रेनर से पूछकर कर लें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की महत्वपूर्ण धुरी हैं तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हैं। उनहोंने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद सेक्टर अधिकारीगण अपने.अपने सेक्टर के क्षेत्र तथा मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे।
पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने कहा कि वलनरेबल मतदान केंद्र नहीं होता है बल्कि वलनरेबल एक क्षेत्र विशेष, मोहल्ला या गांव होता है जो क्षेत्र वलनरेबल होता है उसमें आने वाले मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में माने जाते हैं।
सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों को बारिकी से पढ़ लें। सेक्टर अधिकारियों को हर कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं प्रावधानों के अनुरूप ही सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट की आधारभूत जानकारी होनी चाहिए।
संयुक्त कलेक्टर सोलंकी को बनाया नोडल अधिकारी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था के दृष्टिगत जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेश अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीकांत पांडेय ने संयुक्त कलेक्टर शोभाराम सोलंकी पोस्टल बैलेट पेपर, ईवीएम बैलेट पेपर, स्ट्रांग रूमए मतपत्र वितरण, मीडिया प्रचार प्रसार, नोडल अधिकारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, ईवीएम संबंधी व्यवस्था, निर्वाचन एवं मतदान सामग्री व्यवस्था प्राप्ति, वितरण की कार्रवाई, परिचय, प्रवेश पत्र व्यवस्था, चिकित्सा एवं सिलिंग का कार्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Home / Dewas / चुनाव आने वाले अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें सेक्टर आफिसर देखे वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो