scriptबीवी को देता था ताने – तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO | family dispute of husband and wife solved in dewas court | Patrika News
देवास

बीवी को देता था ताने – तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO

देवास की लोक अदालत में फिर एक हो गए पति-पत्नी
सालों से रह रहे थे दूर, विवाद था शादी में घोड़ी पर नहीं बैठाने का
जज ने कोर्ट में ही बुला ली बारात और तीन बच्चों के पिता को बैठा दिया घोड़ी पर

देवासDec 14, 2019 / 03:44 pm

रीना शर्मा

बीवी को देता था ताने - तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO

बीवी को देता था ताने – तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO

देवास. जिस छोटेे से विवाद को लेकर पति-पत्नी सालों तक दूर रहे उसी को सुलह का आधार बनाकर कोर्ट ने उनकी दूरी हमेशा-हमेशा के लिए मिटा दी। मामला देवास का है। वर्ष 2008 में शादी के बाद पति अकसर अपनी पत्नी से इसी बात पर लड़ता था कि तुम्हारे घर वालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बिठाया। जब भी कोई विवाद होता तब भी यही बात उनके बीच की दूरियों की वजह बन जाती।
सालों बाद जब यह मामला कोर्ट पहुंचा तो न्यायाधीश ने उसे बेहतरीन तरीके से सुलझाया और कोर्ट में ही घोड़ी बुलवाकर तीन बच्चों के पिता को घोड़ी पर बैठा दिया। यहां बारात भी निकाली गई और कोर्ट परिसर में ही बरातियों के स्वागत से लेकर और उनके खाने-पिने की भी व्यवस्था की गई। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच की दूरियां हमेशा के लिए खत्म हो गइ और वो फिर एक हो गए।
indore
सन 2008 की बात ही जब भौरासा में कुमावत समाज का सम्मेलन हुआ था। तब यहां देवास के रहने वाले पवन कुमावत की शादी छोटा मालसा खेड़ा (देवास से दस किलो मीटर दूर) निवासी करुणा से हुई थी। शादी में पवन घोड़ी पर नहीं बैठ सका था इसी वजह से शादी के बाद अकसर वो पत्नी करुणा को ताने मारता था। शादी के बाद दो बेटी स्वाति (12 साल), दूसरी बेटी आराध्या (8 साल) और बेटा चेतन (3 साल) का भी हो गया फिर भी इसी बात पर अकसर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। पत्नी अपने साथ बेटे को ले गई थी और दोनों बेटियों को पति के पास ही छोडक़र चली गई। इस बात से परेशान होकर करुणा अपने मायके चली गई।
must read : पत्नी ने नहीं बनाई सेव की सब्जी, 17 साल तक अलग रहे दंपती, जज ने कहा – बनाकर खिलाओ और हो गई सुलह

पति ने कई बार बीवी को बुलाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं आई और तीन साल पहले यह मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा। करुणा को पवन ने तलाक का नोटिस भेज दिया। शनिवार को देवास में हुई लोक अदालत रखी और करुआ और पवन को आने का बोला। केस कुटुंब न्यायलय तक पहुंच गया यहां कोर्ट ने दोनों पक्षों को बुलाया और जब दोनों ने मुद्दा बताया तो जज भी वजह जानकर आश्चर्य में आ गए।
बीवी को देता था ताने - तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO
जज ने कहा शादी के सालों बाद अब घोड़ी पर बैठने की बात पर विवाद करना चाहिए कि अपना परिवार महत्वपूर्ण है। तब ही जज ने कहा शनिवार यानि 14 दिसंबर को कोर्ट मेंं तुम्हें घोड़ी पर बैठाएंगे। फिर क्या था कोर्ट के आसपास पवन की बारात घुमाने के बाद न्यायाधीशों ने मिलकर बरातियों के खाने-पिने की व्यवस्था कोर्ट की कैंटीन में ही की और ढोल-ढमाकों के साथ उसकी बारात निकाली। कोर्ट के न्यायाधीशों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। करुणा और पवन को एक किया और एक-दूसरे से वरमाला पहनवाई। यह नजारा सभी देखते रह गए।
सेव की सब्जी नहीं बनाने पर 17 साल दूर रहे दंपती

ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले भी सामने आया था। देवास के विमलराव बैंक प्रेस नोट से रिटायर हुए थे। उनकी उम्र 79 और पत्नी की 72 साल है। रिटायरमेंट पर मिला पैसा तो उन्होंने पत्नी को सौंप दिया। देवास का मकान भी पत्नी के नाम करवा दिया। पेंशन भी पत्नी के खाते में आने लगी। रिटायरमेंट के दो साल बाद की बात है, एक दिन पति ने पत्नी से कहा- मुझे सेव की सब्जी खाना है। पत्नी ने कहा- सेव लाकर दो। पति ने कहा- पैसे दो। पत्नी ने कहा- नौकरी में थे, तब भी तो लाते थे। पति ने कहा- सब तो तुम्हें सौंप दिया, अब पैसा कहां है। पत्नी ने सब्जी नहीं बनाई। इस बात पर दोनों अलग हो गए और 17 साल बाद जब यह मामला कोर्ट पहुंचा तो लोक अदालत में ही कोर्ट ने 50 रुपए देकर सेव बुलवाकर दी और पत्नी से कहा बनाकर खिलाओ। तब ही दोनों हमेशा के लिए एक हो गए।

Home / Dewas / बीवी को देता था ताने – तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो