scriptVIDEO कलेक्ट्रेट में तान दिया तंबू, लोगों ने जनसहयोग से दिया भोजन, क्या है मामला देखे वीडियो | Forest no give payment | Patrika News
देवास

VIDEO कलेक्ट्रेट में तान दिया तंबू, लोगों ने जनसहयोग से दिया भोजन, क्या है मामला देखे वीडियो

-वन विभाग ने कराया काम मजदूरी देना भूला

देवासMay 20, 2019 / 01:34 pm

Amit S mandloi

dewas

dewas

देवास.
वन विभाग ने आदिवासी परिवारों से मजदूरी तो करा ली, लेकिन वेतन देना भूल गया। बार-बार मजदूरों ने विभाग को तगदा लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई। जिसके बाद सोमवार को मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में डेरा डाल दिया। मजदूर और उनके बच्चे भूख से बिलख रहे थे तो लोगों ने जनसहयोग से उन्हें भोजन कराया। बाद में एसडीएम जीवन रजक पहुंचे और आदिवासियोंको न्याय दिलाया।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
 

दोपहर में एसडीएम जीवन रजक पहुंचे

कन्नौद क्षेत्र के आदिवासी परिवार के साथ वन विभाग ने ठगी कर दी। 12 हजार400 गडढे खुदवाए थे लेकिन दिए महज 30 हजार। पीडि़त परिवार देर रात को कलेक्ट्रोरेटपहुंचा था। परिसर में बैठ कर न्याय की आस लगा रहे थे। इन लोगों ने बताया कि राशन, दूध की उधारी हो गई है, अब लोगों ने उधार देना तक बंद कर दिया जिसके चलते मजबूरी में देवास आना पडा। दोपहर में एसडीएम जीवन रजक पहुंचे और पीडि़तों की बात सुनकर शीघ्र मजदूरी देने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो