scriptकर्ज माफी के आवेदन लिए जा रहे है , आधार कार्ड लिंक न होने से परेशान हो रहे किसान | Formar loan dewas | Patrika News
देवास

कर्ज माफी के आवेदन लिए जा रहे है , आधार कार्ड लिंक न होने से परेशान हो रहे किसान

नगर पंचायत रविवार तक 230 फार्म जमा हो चुके है ।

देवासJan 21, 2019 / 12:12 pm

हुसैन अली

dewas

dewas

कांटाफोड़ बीके शर्मा . मुख्य मंत्री फसल ऋण माफी योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए नगर पंचायत तथा ग्रामीण लोग ग्राम पंचायत पहुंच रहे है अवकाश के दिन भी कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा है।
नगर पंचायत में मुख्य मंत्री फसल ऋण योजना के अंतर्गत कर्ज काफी के लिए आवेदनों को जमा करने के लिए किसानों की भीड़ लग रही है अभी सबसे पहले कोऑपरेटिव की सूची पंचायत तथा नगर पंचायतों में पहुंची है । किसानों को आधार कार्ड लिंक न होने से थोड़ी समस्या जरूर आ रही है मगर कर्मचारियों के सहयोग से कार्य पूर्ण हो रहे है नगर पंचायत रविवार तक 230 फार्म जमा हो चुके है । जिसमें बिना घावरी नोडल अधिकारी सहायक फारूख खान , चेतन घावरी , संदीप घावरी , आनंद अमोदिया , सुनील धारोलिया ,दीपक घावरी आदि के द्वारा फार्म जमा करवाए जा रहे है ।
इसी प्रकार समीपस्थ ग्राम बेरागड़ा में भी किसान कर्ज माफी के फार्म जमा किए जा रहे जिससे 200 फार्म जमा हुए तथा ग्रामीणों में सरकार के प्रति हर्ष है । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रमेश यादव , राजाराम यादव , सचिव गजानन्द मीणा , रोजगार सहायक विजय भुसारिया , प्यार सिंह मौर्य , रामू ठाकुर , गोकुल यादव आदि उपस्थित थे।

Home / Dewas / कर्ज माफी के आवेदन लिए जा रहे है , आधार कार्ड लिंक न होने से परेशान हो रहे किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो