scriptआइए, लोकतंत्र के पावन यज्ञ में आहुति दें | Let us sacrifice ourselves in the sacred sacrifice of democracy. | Patrika News
देवास

आइए, लोकतंत्र के पावन यज्ञ में आहुति दें

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, पांच विधानसभाओं के 12 लाख 12 हजार 620 मतदाता करेंगे मतदान
 

देवासNov 17, 2023 / 01:23 am

rishi jaiswal

आइए, लोकतंत्र के पावन यज्ञ में आहुति दें

आइए, लोकतंत्र के पावन यज्ञ में आहुति दें

देवास. लोकतंत्र के जिस महाउत्सव का मतदाता इंतजार कर रहे थे आखिर वो आ ही गया। विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पिछले एक माह के चुनावी शोर के बाद अब मतदाताओं की बारी है। मतदान को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिले की पांचों विधानसभा के कुल 12 लाख 12 हजार 620 शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन द्वारा हर दो घंटे में मतदान के प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। उधर गुरुवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विधानसभा देवास व सोनकच्छ में मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। मतदान केंद्रों में अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए।
1419 केंद्रों पर होगा मतदान

जिले की पांचों विधानसभा में मतदान की के लिए 1419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 370 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में हैं। विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ में 290, देवास में 291, हाटपीपल्या 252, खातेगांव में 289 व बागली में 297 केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही हर विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र व पिंक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। जिले में लगभग 6244 कर्मचारियों को मतदान के लिए तैनात किया है। 152 बूथों पर सिर्फ महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
1561 दल बनाए गए हैं।

ये इंतजाम भी रहेंगेकेन्द्र में आंगनवाडी कार्यकर्ता, दो-दो वॉलेंटियर की ड्यूटी लगाई है। आदर्श मतदान केन्द्र में क्यू मैनेजमेंट का ध्यान रखा जाएगा। केन्द्र में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी, टोकन देकर मतदान कराया जाएगा।
सुबह 05.30 बजे होगा मॉकपोल

शुक्रवार को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेंट 5:30 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट को वीवीपेट कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।
इन दस्तावेजों के साथ कर सकेंगे मतदान

यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन उसके पास किसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी वह मतदान कर सकेगा। 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र-राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक-डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है। अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने के कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
चुनाव एक नजर में

-5 विधानसभा है जिले में

-38 प्रत्याशी हैं मैदान में

-1418 मतदान केंद्र बनाए-379 संवेदनशील मतदान केंद्र

-367 शहरी मतदान केंद्र

-1051 ग्रामीण मतदान केंद्र
————

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

1-सोनकच्छ विधानसभा

-9 प्रत्याशी मैदान में

-233759 कुल मतदाता

-663 सेवा मतदाता

-120248 पुरुष मतदाता

-113511 महिला मतदाता

2-देवास विधानसभा

-6 प्रत्याशी मैदान में
-281730 कुल मतदाता

-377 सेवा मतदाता

-142299 पुरुष मतदाता

-139426 महिला मतदाता

-5 अन्य मतदाता

3-हाटपीपल्या विधानसभा

-8 प्रत्याशी मैदान में

-207717 कुल मतदाता

-368 सेवा मतदाता
-105705 पुरुष मतदाता

-102009 महिला मतदाता

-3 अन्य मतदाता

4-खातेगांव विधानसभा

-9 प्रत्याशी मैदान में

-235551 कुल मतदाता

-40 सेवा मतदाता

-121217 पुरुष मतदाता

-114333 महिला मतदाता
-1 अन्य मतदाता

5-बागली विधानसभा

-6 प्रत्याशी मैदान में

-254313 कुल मतदाता

-69 सेवा मतदाता

-130114 पुरुष मतदाता

-124195 महिला मतदाता

-4 अन्य मतदाता

————————

प्रजातंत्र के उत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लें
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अपील की है कि प्रजातंत्र के उत्सव में जिले के सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले व अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 17 नवंबर को हर मतदाता अपने घर से निकले व जागरूक मतदाता की तरह नैतिक मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। मतदाता मतदान कर अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे जिले में शत प्रतिशत मतदान हो सकें। जिले के मतदाताओं से अपील है कि वे निष्पक्ष होकर स्वयं के विवेक से मतदान करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Hindi News/ Dewas / आइए, लोकतंत्र के पावन यज्ञ में आहुति दें

ट्रेंडिंग वीडियो