scriptvideo डेढ़ घंटे श्रमदान से संवरा पुलिस लाइन का तालाब, चार ट्रॉली कचरा निकाला | One-and-a-half hours from the Shramdan, the Sanawar police line pond, | Patrika News
देवास

video डेढ़ घंटे श्रमदान से संवरा पुलिस लाइन का तालाब, चार ट्रॉली कचरा निकाला

पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है

देवासJun 23, 2019 / 01:55 pm

mayur vyas

dewas

patrika

देवास. पुराने जल स्रोतों को सहेजने के सामाजिक सरोकार से जुड़े पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस रविवार को पुलिस लाइन स्थित तालाब में ११० से अधिक लोगों ने डेढ़ घंटे तक श्रमदान किया। इसमें करीब चार टै्रक्टर ट्रॉली कचरा एकत्रित किया गया।
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने भी सफाई करने में पसीना बहाया। एएसपी जगदीश डावर, सीएसपी अनिलसिंह राठौर, बीएनपी टीआई तारेश कुमार सोनी, कोतवाली टीआई एमएस परमार, औद्योगिक थाना टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव, पार्षद मनोज राय विशेष रूप से शामिल रहे। वहीं नगर निगम की टीम ने भी कचरे को एकत्रित करने में सहयोग किया। लोग सुबह ७ बजे तालाब पर पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटे के श्रमदान के बाद तालाब से कचरा साफ कर दिया गया। अब बारिश के दौरान इसमें स्वच्छ पानी एकत्रित होगा। गौरतलब है कि करीब एक माह पहले शुरू किए गए इस अभियान के तहत शहर के सबसे बड़े तालाब मीठा तालाब, उज्जैन बायपास स्थित कालूखेड़ी तालाब, रानीबाग की ऐतिहासिक बावड़ी और शिप्रा में शिप्रा नदी तट पर सैकड़ों लोगों द्वारा श्रमदान किया जा चुका है। बारिश से पहले यह मुहिम इसलिए और प्रभावी हो गई है क्योंकि जिले में पिछले दो साल से औसत बारिश (४२ इंच) भी नहीं हो रही है ऐसे में जल स्रोतों को सहेजकर अधिक से अधिक पानी को संग्रहित करना अति आवश्यक हो गया है।

Home / Dewas / video डेढ़ घंटे श्रमदान से संवरा पुलिस लाइन का तालाब, चार ट्रॉली कचरा निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो