scriptऊर्जा मंत्री से मिलकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताई समस्याएं व मांगें | Problem MPSEB | Patrika News
देवास

ऊर्जा मंत्री से मिलकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताई समस्याएं व मांगें

वचन पत्र के अनुसार 60 दिनों में सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी करे

देवासJan 19, 2019 / 11:04 am

हुसैन अली

patrika

dewas

देवास.

मप्र बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ संगठन के बैनर तले कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को भोपाल पहुंचकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से मुलाकात की और उनको अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगों से अवगत करवाया। संगठन के महासचिव नितिन गावंडे, प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव, प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल मालवीय ने बताया बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के रूप में हजारों कर्मचारी प्रदेश में कई वर्षों से कार्य कर रहे है परंतु उन्हें नियमित नहीं जा रहा है। कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के अनुसार 60 दिनों में सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी करे।
विगत एक वर्ष में लगभग 400 आउटसोर्स कर्मचारियों की कार्य करते समय विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है एवं सैकड़ों कर्मचारी विद्युत दुर्घटनाओं अपंग हो गए हैं, परंतु उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया। विगत 6 माह में कंपनी प्रबंधन द्वारा करीब 285 कर्मचारियों को बजट का हवाला देकर छंटनी करते हुए कार्य से निकाल दिया।
कर्मचारियों ने कहा आप ऊर्जा मंत्री हैं, आप सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने का कर्तव्य निर्वाह करें एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ से समय लेकर 45000 कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की भावनाओं को समझेंगे। मंत्री सिंह ने कहा आप लोगों का मुद्दा गंभीर है, उन्होंने तुरंत निजी सहायक को बुलाकर निर्देश दिए कि इनकी समस्याओं का समाधान करवाएं एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखें। इस अवसर पर मंत्री सिंह का स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष शिवनारायण राजपूत, नीरज राठौर, राहुल शर्मा, जावेद खान, लखन शर्मा, अमोल सनेर, पवन जोशी, प्रवीण सुरवाड़े, राजेश भिंडे, नीरज राठौर, विनोद बोधना, दिनेश सिसौदिया सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

Home / Dewas / ऊर्जा मंत्री से मिलकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताई समस्याएं व मांगें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो