script5 एकड़ की फसल को मवेशियों से चरा दिया, शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी | 5 acres of crop grazed with cattle Farmer warns of self-immolation | Patrika News
धमतरी

5 एकड़ की फसल को मवेशियों से चरा दिया, शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

धान की फसल को कुछ लोगों ने मवेशियों को छोड़कर चरा दिया। इससे उसे काफी नुकसान हुआ है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

धमतरीJul 25, 2020 / 09:38 am

Bhawna Chaudhary

5 एकड़ की फसल को मवेशियों से चरा दिया, शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

5 एकड़ की फसल को मवेशियों से चरा दिया, शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

धमतरी.एक किसान की पांच एकड़ जमीन में लगी धान की फसल को कुछ लोगों ने मवेशियों को छोड़कर चरा दिया। इससे उसे काफी नुकसान हुआ है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसान ने कहा है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार समेत आत्मदाह कर लेगा।

उल्लेखनीय है कि महानदीजलाशय परियोजना के दुधावा बांध प्रभावित किसान ओमप्रकाश साहू (40) को राज्य सरकार से व्यवस्थापन के रूप में ग्राम सलोनी (छोरी) गांव में करीब 18 एकड़ जमीन मिली है।

कार्रवाई नहीं हुई

14 जुलाई को गांव के कुछ लोगों ने उनकी 5 एकड़ की खड़ी फसल को मवेशियों से चराकर नष्ट कर दिया। किसान ओमप्रकाश ने केरेगांव थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन संबंधितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Home / Dhamtari / 5 एकड़ की फसल को मवेशियों से चरा दिया, शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो