scriptधमतरी जिले में तीन सालों में 710 लोगों ने की आत्महत्या, युवा और महिलाएं ज्यादा हो रही डिप्रेशन का शिकार | 710 people committed suicide in three years in Dhamtari depression | Patrika News
धमतरी

धमतरी जिले में तीन सालों में 710 लोगों ने की आत्महत्या, युवा और महिलाएं ज्यादा हो रही डिप्रेशन का शिकार

पिछले तीन सालों में 708 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें 14 से लेकर 29 साल तक युवाओं की संख्या अधिक है।

धमतरीAug 14, 2020 / 02:34 pm

Bhawna Chaudhary

finance company zonal head commits suicide in jodhpur

फाइनेंस कम्पनी के जोनल हेड ने फंदा लगाया, सुसाइड नोट में लिखा, मैं मर्जी से कर रहा हूं आत्महत्या

धमतरी. धमतरी जिले में जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आत्महत्या जैसी जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गांव-गांव में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यही नहीं जिला अस्पताल के स्पर्श क्लीनिक और मनोरोग विभाग की ओर से भी स्कूल और कालेज में भी शिविर लगाकर युवाओं को डिप्रेशन से मुक्त रखने के लिए टिप्स दिया जा रहा है। इसके बाद भी जिले में पिछले कुछ सालों में आत्महत्या करने वालों लोगों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है।

घरेलू कलह के कारण क जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में आत्महत्या करने के मामले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं काफी आगे हैं। बताया गया है कि आधुनिक चकाचौंध के चलते महिलाओं में पहले की अपेक्षा सहनशीलता भी काफी कम हुई है। इसके अलावा घरेलू कलह, प्रेम-प्रसंग और डिप्रेशन के चलते महिलाएं विभिन्न माध्यमों से आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। इस तरह पुरूषों के अनुपात में महिलाएं अधिक आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठा रहे हैं।

Home / Dhamtari / धमतरी जिले में तीन सालों में 710 लोगों ने की आत्महत्या, युवा और महिलाएं ज्यादा हो रही डिप्रेशन का शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो