scriptहादसा: मना करने पर भी बस ड्राइवर ने कम नहीं की स्पीड और डाल दी सभी यात्रियों की जान खतरे में | Bus filled with passengers Overturned 8 injured in dhamtari CG | Patrika News
धमतरी

हादसा: मना करने पर भी बस ड्राइवर ने कम नहीं की स्पीड और डाल दी सभी यात्रियों की जान खतरे में

एक तेज रफ़्तार बस की स्टेयरिंग फेल होने जाने से पलट गई। इससे से 8 घायल हो गए।

धमतरीSep 18, 2018 / 12:17 pm

Deepak Sahu

accident news

हादसा: मना करने पर भी बस ड्राइवर ने कम नहीं की स्पीड और डाल दी सभी यात्रियों की जान खतरे में

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेज रफ़्तार बस की स्पीड कम करने यात्रियों ने कभी मना किया लेकिन ड्राइवर नहीं माना और स्टेयरिंग फेल होने जाने से पलट गई। इससे से 8 घायल हो गए। इस घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर रायपुर से धमतरी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बस की स्टेयरिंग फेल होने से वह खेत में पलट गई, जिससे 8 यात्री घायल हो गए। इनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सोमवार को यह दुर्घटना सुबह 9 बजे की है। बताया गया है कि राजधानी रायपुर से शारदा ट्रेवल्र्स की बस क्रमांक सीजी 04 ए-0737 यात्रियों को लेकर धमतरी आ रही थी। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। रास्ते में यात्रियों को उतारते हुए रानीतराई (पाटन) से हंचलपुर, भेलवाकूदा होते हुए बस जैसे ही इर्रा-कोर्रा के पास पहुंची, तभी स्टेयरिंग फेल हो गई।

चूंकि बस काफी स्पीड में थी, जिससे अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। दुर्घटना में यात्री कामिनी सारथी (18) कुरूद, सुमित्रा पटेल (35) भोथीपार, सुमित्रा ध्रुव (57) सेमरा, अरूणा (24) तरसींवा, भानुमती पटेल (32) भोथीपार, बिसहुआ राम (60) तेलीमुंडरा, मधु सारथी (40) कुरूद तथा निर्मला (40) कुम्हारी को चोटें आई है। इनमें कामिनी सारथी की हालत गंभीर है। बताया गया है कि बस में वह सामने की सीट में बैठी थी, जिससे दुर्घटना में बोनट का आइल गिरने से वह करीब 50 फीसदी झुलस गई है। खबर पाकर तत्काल भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस और प्राइवेट गाडिय़ों से धमतरी अस्पताल लाया गया।

Home / Dhamtari / हादसा: मना करने पर भी बस ड्राइवर ने कम नहीं की स्पीड और डाल दी सभी यात्रियों की जान खतरे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो