scriptcg crime news : rother-in-law who killed sister-in-law got life senten | भाभी के कमरे में घुसकर देवर ने किया ये काम, 3 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा | Patrika News

भाभी के कमरे में घुसकर देवर ने किया ये काम, 3 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

locationधमतरीPublished: May 25, 2023 06:47:36 pm

CG Crime news : प्रार्थी देवेन्द्र कुमार ने 17 फरवरी 2020 को अर्जुनी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी खेमीन बाई धरसा रोड वाले नवनिर्मित मकान में मृत अवस्था में पड़ी है।

raipur_crime_murder.jpg
धमतरी. CG Crime news : जमीन संबंधी विवाद के मामले अपनी भाभी की बसुला से मारकर हत्या करने वाले देवर को सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे एक हजार रुपए अर्थदंड से भी दंडित किया। यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरी का है। न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार प्रार्थी देवेन्द्र कुमार ने 17 फरवरी 2020 को अर्जुनी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी खेमीन बाई धरसा रोड वाले नवनिर्मित मकान में मृत अवस्था में पड़ी है। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे दरवाजा तरफ जाकर देखा तो पैरावट के पास एक साइकिल पड़ी थी। अंदर देखने पर चूड़िया टूटी व बिखरी पड़ी मिली। खेमीन बाई खून से लथपथ थी। उसके सिर में सांघातिक चोट का निशान मिला। खून से सना बसुला भी पुलिस ने बरामद किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.