scriptरामनवमी पर निकाली गई बाइक रैली, महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हुआ रैली का समापन | Chaitra Navratri CG 2019: Bike rally on Ramnavmi | Patrika News
धमतरी

रामनवमी पर निकाली गई बाइक रैली, महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हुआ रैली का समापन

श्री महाकालेश्वर मंदिर से राम भक्तों ने श्री राम नवमी के पूर्व संध्या बाइक रैली निकाली।

धमतरीApr 13, 2019 / 05:35 pm

Bhawna Chaudhary

ram navmi

रामनवमी पर निकाली गई बाइक रैली, महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हुआ समापन

धमतरी. देशभर में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में श्री रामनवमी आयोजन समिति के तत्वावधान में शनिवार को महाअष्टमी के मौके पर देव श्री टॉकीज रोड स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर से राम भक्तों ने श्री राम नवमी के पूर्व संध्या बाइक रैली निकाली।

युवा अपने हाथों में भगवा ध्वज थामे भगवान श्री राम की जय घोष करते हुए चल रहे थे। यह रैली शहर के रत्नाबांधा चौक से शुरू होकर मकई चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड से वापस सिहावा चौक होते हुए शहर भ्रमण के बाद महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। यहां पूजा अर्चना के बाद रैली का समापन हुआ। समिति के तीर्थराज फूटान ने बताया कि 14 अप्रैल को शहर में भव्य और आकर्षक भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

दोपहर 3:30 बजे भगवान श्री राम का त्रिपुंड तिलक संस्कार किया जाएगा। इसके बाद महाआरती होगी। शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेगी। यहां माता को श्रृंगार और चुनरी भेंट किया जाएगा। इसके बाद शोभा यात्रा का समापन होगा। मौके पर जगजीवन सिंह सिद्धू, गणेश कोसरिया, दिलीप जैन, प्रीतेश गांधी, संदीप, दीपक चोपड़ा, भीखम कटारिया, नर्मदा, प्रकाश सोलंके समेत युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Home / Dhamtari / रामनवमी पर निकाली गई बाइक रैली, महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हुआ रैली का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो