scriptछत्तीसगढ़ चुनाव: मतगणना में कड़ी नजर के लिए मतदान केन्द्रों की जानकारी रखने वाले को बना रहे एजेंट | Chhattisgarh Election: Agent who is aware of voting centers | Patrika News
धमतरी

छत्तीसगढ़ चुनाव: मतगणना में कड़ी नजर के लिए मतदान केन्द्रों की जानकारी रखने वाले को बना रहे एजेंट

भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतगणना के दौरान कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से ऐसे लोगों को एजेंट बनवा रहे हैं

धमतरीDec 08, 2018 / 12:56 pm

Deepak Sahu

Election 2018

छत्तीसगढ़ चुनाव: मतगणना में कड़ी नजर रखने प्रत्याशी मतदान केन्द्रों की जानकारी रखने वालों को बना रहे एजेंट

धमतरी. भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतगणना के दौरान कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से ऐसे लोगों को एजेंट बनवा रहे हैं, जो इस कार्य काफी परिपक्व हैं और जिन्हें एक-एक मतदान केन्द्रों की अच्छी तरह से जानकारी है।

11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। लाइवलीहुड कालेज में तीनों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाया जाएगा। प्रत्येक टेबल में शासकीय कर्मचारियों के साथ प्रत्याशियों के अलावा उनके द्वारा नियुक्त एजेंट भी मौजूद रहेंगे। एजेंटों के पास निर्वाचन विभाग द्वारा जारी कार्ड होना अनिवार्य है। इसके बिना वे मतगणना स्थल में प्रवेश भी नहीं कर कसेंगे। प्रत्याशियों की अनुशंसा पर मतगणना एजेंटों का कलक्टे्रट के निर्वाचन शाखा में कार्ड बनाया जा रहा है। शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक बड़ी संख्या में एजेंट बनने के लिए आए हुए थे। उन्होंने पहचान पत्र के साथ निर्धारित पत्र भरकर जमा किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो