scriptकोरोना वायरस का सीधा असर चिकन पर, कारोबारियों को हो रहा लाखों का नुकसान | Corona virus directly affected chicken business, Market in loss | Patrika News
धमतरी

कोरोना वायरस का सीधा असर चिकन पर, कारोबारियों को हो रहा लाखों का नुकसान

केन्द्र शासन के खंडन का नहीं हुआ असर, वायरस नहीं होने के बाद भी कारोबार हुआ ठप।

धमतरीFeb 19, 2020 / 03:36 pm

CG Desk

कोरोना वायरस का सीधा असर चिकन कारोबार पर

कोरोना वायरस का सीधा असर चिकन कारोबार पर

धमतरी. पक्षियों में कोरोना वायरस के अफवाह के चलते पोल्ट्री व्यवसायियों की दिक्कत बढ़ गई है। बायलर समेत अन्य कॉकरेल मुर्गियों की खपत भी काफी कम हो गई है। सूत्रों की मानें तो डेढ़ महीने में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि एक – एक शहर में करीब थोक और चिल्हर को मिलाकर करीब 80 पोल्ट्री व्यवसायी है, जो मुर्गी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
लेकिन कोरोना वायरस की अफवाह के चलते उनके रोजगार पर संकट का बादल मंडराने लगा है। धमतरी के पोल्ट्री व्यवसायियों ने बताया कि मुर्गियों में कोरोना वाइरस की अफवाह की चलते उनका व्यवसाय काफी मंदा हो गया है। करीब एक माह पहले खड़ा बायलर 140 रुपए किलो में बिक रहा था, लेकिन जब से सोशल मीडिया में अफवाह उड़ी है, इसकी कीमत में काफी गिरावट आ गई है। वर्तमान में बायलर 100 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। इससे मेहनताना निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है।
व्यवसायी याकूब खिलची ने बताया कि जिले मेंं प्रतिदिन औसतन करीब 8 लाख रुपए का कारोबार होता था, लेकिन अब 3 लाख से भी कम का कारोबार हो रहा है। इससे परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने आगे बताया कि केन्द्र शासन ने अफवाहों को लेकर खंडन भी जारी किया है। इसके बाद भी व्यापार से रौनक खत्म हो गई है।
उधर शासन से मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग और पशुधन विभाग ने अपने-अपने स्तर पर सोशल मीडिया में चल रहे अफवाहों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि चिकन में किसी तरह की कोई वायरस नहीं है। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है।

मछली बाजार में रौनक
उधर अफवाह के चलते बाजार में मछली की डिमांड अचानक बढ़ गई है। मछली व्यवसायी शंकर ढीमर, दुर्गेश कुमार, सावित्री बाई ने बताया कि वर्तमान में मछली 140 किलो में बिक रही है। पिछले कुछ दिनों से लोगों की डिमांड अचानक बढ़ गई है। इससे आपूर्ति कर पाना मुश्किल हो रहा है।

मुर्गी में कोरोना वायरस का कोई प्रभाव नहीं है। विभाग की ओर से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
डॉ एमएस बघेल, उप संचालक पशुधन विभाग

Click & Read More Chhattisgarh News.

Home / Dhamtari / कोरोना वायरस का सीधा असर चिकन पर, कारोबारियों को हो रहा लाखों का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो