scriptआवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण को बनाया अपना शिकार, नोंच-नोंचकर की ऐसी हालत…देखकर पुलिस कर्मियों ने बचाई जान | Dhamtari News: Dogs attacked deer, 1 injured | Patrika News
धमतरी

आवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण को बनाया अपना शिकार, नोंच-नोंचकर की ऐसी हालत…देखकर पुलिस कर्मियों ने बचाई जान

Deer attacked by dogs in Dhamtari: धमतरी के खल्लारी थाना के पास नदी में हिरण के झुंड पर अवारा कुत्तों ने हमला कर एक हिरण को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

धमतरीMar 22, 2024 / 06:16 pm

Khyati Parihar

dog_attcak_dear.jpg
Chhattisgarh News: धमतरी के खल्लारी थाना के पास नदी में हिरण के झुंड पर अवारा कुत्तों ने हमला कर एक हिरण को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे खल्लारी थाने में पदस्थ जवानों ने कुत्तों को भगाकर हिरण को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देकर वन विभाग को सूचना दी। बेहतर उपचार के लिए उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गर्मी बढते ही जंगलों में नदी-तालाब सूख जाते है। वन्य प्राणियों को सबसे बड़ी समस्या पेयजल के लिए होती है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: VIP सीट पर आखिर किसकी होगी जीत, क्या भाजपा का रिकॉर्ड तोड़ पांएगे भूपेश बघेल? जानिए

वन्य प्राणी पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में पहुंच जाते है, जहां आवारा कुत्ते या शिकारियों की नजर पड़ते ही वन्य प्राणियों की जान मुसीबत में आ जाती है। ठीक ऐसा ही मामला रिसगांव रेंज के खल्लारी मेें सामने आया है। हिरण का झुंड विचरण करते हुए खल्लारी थाना नजदीक नदी तक पहुंच गया। नजर पड़ते ही आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इससे एक हिरण बुरी तरह घायल हो गया। थाने में पदस्थ जवानों ने कुत्तों के झुंड से छुड़ाकर घायल हिरण को थाना में लाकर उसका उपचार किया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी को सूचना देकर उसके सुपुर्द कर दिया गया।
कुत्तों ने हिरण को घायल कर दिया है, जिसे रेस्क्यू कर सांकरा लाया गया है। वन विभाग के डाक्टर इलाज कर रहे है। स्थिति सामान्य होते ही हिरण को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। यदि अंदरूनी चोट होगी तो बेहतर इलाज के लिए जंगल सफारी रेफर करेंगे। वरूण जैन, उप निदेशक टाइगर रिजर्व

Home / Dhamtari / आवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण को बनाया अपना शिकार, नोंच-नोंचकर की ऐसी हालत…देखकर पुलिस कर्मियों ने बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो