scriptगाय को बचते ही अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार हाईवा, बाल-बाल बचा चालक | Hyva accident in Dhamtari Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

गाय को बचते ही अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार हाईवा, बाल-बाल बचा चालक

मगरलोड-भेंडरी मार्ग में गिट्टी से भरी हाइवा पलट गई। दुर्घटना (Road Accident) में चालक बाल-बाल बच गया।

धमतरीJun 09, 2019 / 04:27 pm

Bhawna Chaudhary

accident

गाय को बचते ही अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार हाईवा, बाल-बाल बचा चालक

भेंड्री. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों (Road Accident)का सिलसिला जारी है। धमतरी जिले के मगरलोड-भेंडरी मार्ग में गिट्टी से भरी हाइवा पलट गई। दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया।

बताया गया है कि यह दुर्घटना (Road Accident)सडक़ में केबल बिछाई के बाद मरम्मत नहीं करने के कारण हुआ है। पुलिस के अनुसार हाइवा क्रमांक सीजी 04 एलआर-9297 नवापारा मार्ग से गिट्टी भरकर हसदा जा रह थी। इस बीच मौहापारा भेंडरी के पास अचानक एक गाय हाइवा के सामने आ गई, उसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।

गौरतलब है कि इस मार्ग में केबल बिछाने के कारण जगह-जगह गड्ढे उभर आए है। बराबर मिट्टी फिलिंग नहीं होने के कारण इसमें हल्की बारिश में ही जमीन में नमी आ गई, जिससे वाहनों का पहिया फंसने लगा है(Road Accident)।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो