scriptमौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जगहों पर आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है झमाझम बारिश | Meteorological Department warns for rain with strong winds | Patrika News
धमतरी

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जगहों पर आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मौसम (Weather Forecast) में जबरदस्त बदलाव दिखा। कल दोपहर बाद बदले मौसम से प्रदेश (weather update) में कई जगह तेज बारिश होने से जन-जीवन अस्त हो गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department ) के अनुसार आज भी अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (Rain) हो सकती है।

धमतरीJun 18, 2019 / 01:29 pm

Bhawna Chaudhary

rain in chhattisgarh

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जगहों पर आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है झमाझम बारिश

धमतरी. छत्तीसगढ़ में रविवार को देर शाम आखिर पहले मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे ही दी। काफी दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।रविवार को सुबह आसमान में तेज धूप खिलने के बाद शाम 4 बजे मौसम (Chhattisgarh Weather) का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (Rain) शुरू हो गई। करीब ढाई घंटे तक हुई बारिश से जन-जीवन अस्त हो गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department ) के अनुसार आज भी अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Weather forecast: छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह पहुंचेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग (Meteorological Department )के अनुसार शहर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं हवा में नमी का प्रतिशत 60 फीसदी तक हो गया, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में 5 डिग्री सेंटीग्रेट का अंतर आया है। रविवार को अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, जशपुर समेत कई जिलों में एक से दो मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

लीची खाने से हो सकते हैं इस भयावह बिमारी के शिकार, बिहार में कई बच्चों ने गवाई जान

मौसम विभाग (Meteorological Department )ने बताया मानसून (Monsoon) धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। करीब एक माह से लगातार 43-44 डिग्री के आसपास तापमान (Chhattisgarh weather) बना हुआ था। देर शाम बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

Home / Dhamtari / मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जगहों पर आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है झमाझम बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो