scriptसर्चिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ नक्सली, हत्या जैसी बड़ी वारदातों में रह चुका शामिल | Naxalite arrested during search operation Dhamtari Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

सर्चिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ नक्सली, हत्या जैसी बड़ी वारदातों में रह चुका शामिल

सर्चिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ नक्सली, हत्या जैसी बड़ी वारदातों में रह चुका शामिल

धमतरीSep 18, 2019 / 05:22 pm

Bhawna Chaudhary

सर्चिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ नक्सली, हत्या जैसी बड़ी वारदातों में रह चुका शामिल

सर्चिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ नक्सली, हत्या जैसी बड़ी वारदातों में रह चुका शामिल

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस को नक्सल सर्चिंग के तहत को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा की यह कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है।

मिली जानकारी दिनांक 17 सितंबर को पुलिस अधीक्षक बालाजीराव सोमवार के निर्देशन पर थाना बोरे एवं डी. आर.जी की पुलिस टीम नक्सल सर्चिंग अभियन के तहत थाना बोराई ग्राम कट्टीगांव – खालसाबुड़रा के मध्य जंगलों में सर्चिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गए व्यक्ति की पहचान प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य रामु उर्फ राम्यू वेक्यों पिता मोगदू (21) निवासी ग्राम धुसावड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर के रूप में हुई। उक्त नक्सली 2013 में नक्सली संगठन में जुड़कर मिरतुर क्षेत्र में कार्य कर रहा था।

2015 में मिरतुर दलम से नक्सली संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के सक्रीय सदस्य के रूप में जुड़कर सीतानदी एरिया कमेटी के अन्य नक्सली के साथ निरंतर काम कर रहा था। उक्त नक्सली सितम्बर माह 2015 में एकवारी आमझर रोड देवडोंगरी पहाड़ी के पद टिफिन बम लगाने में, नवंबर 2017 में जोगीबिरदो में शत्रुघन की हत्या में और माह सितम्बर 2018 में कारीपानी एकावरी कच्ची सड़क में टिफिन बम लगाने के अलावा जून 2019 के कट्टीगांव पुलिस मुठभेड़ जिसमे महिला नक्सली सिमा मांडवी मारी गई थी और जुलाई 2019 में संदबाहरा के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ जिसमे नक्सली राजू, मंजुला. एवं परमिला मारे गए उन उक्त घटनाओं में शामिल था।

मुठभेड़ में लगातार अपने साथी नक्सलियों की मृत्यु होते देख भयभीत होकर अलग-अलग होकर पुलिस से छिप रहा था। नक्सली रामु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। वर्तमान में लगातार सर्चिंग अभियं व पुलिस की कार्यवाही से डरकर नक्सली अपने संगठन से बिछड़कर छिपने का प्रयास कर रहे है।

Home / Dhamtari / सर्चिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ नक्सली, हत्या जैसी बड़ी वारदातों में रह चुका शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो