scriptगणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मिले नक्सलियों के बैनर पोस्टर, फैली सनसनी | Naxalites banner posters found before Republic Day in Dhamtari CG | Patrika News
धमतरी

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मिले नक्सलियों के बैनर पोस्टर, फैली सनसनी

नक्सलियों के बैनर पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई ।

धमतरीJan 25, 2019 / 02:18 pm

Deepak Sahu

naxal news

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मिली नक्सलियों के बैनर पोस्टर, फैली सनसनी

धमतरी. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम सराईभदर में नक्सलियों के बैनर पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई ।मगरलोड पुलिस द्वारा जप्त किए गए इस बैनर पोस्टर में 25 से लेकर 30 जनवरी तक नक्सलियों द्वारा जंगल मे धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है ।साथ ही 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी के 1 दिन पहले मिले इस माओवादी पक्ष के बाद जिला पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट हो गई है। मगरलोड ब्लॉक के गरियाबंद बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है । इसके साथ ही नगरी सिहावा वनांचल में भी पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है।
नक्सली पर्चे के अनुसार प्रचार सप्ताह के दौरान सभा, सम्मेलन, रैलियों और आमसभाओं के माध्यम से क्रांतिकारी दमन योजना ‘समाधान’ के खिलाफ प्रचार कर संगठनों को मजबूत कर विस्तार करने व बस्तरिया बटालयिन ओर आदिवासी बटालयिन में भर्ती का बहिष्कार भी किया। इसके अलावा पुजारी कांकेर, आइपेंटा, तिममेम, कसनुर, गुमियाबेड़ा में हुई मुठभेड़ों को फर्जी बताया। नक्सलियों ने जारी पर्चे में सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों, पत्रकारों, कलाकारों, मानव अधिकार संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों और हत्याओं का भी विरोध किया।
नक्सली पर्चे के अनुसार प्रचार सप्ताह के दौरान सभा, सम्मेलन, रैलियों और आमसभाओं के माध्यम से क्रांतिकारी दमन योजना ‘समाधान’ के खिलाफ प्रचार कर संगठनों को मजबूत कर विस्तार करने व बस्तरिया बटालयिन ओर आदिवासी बटालयिन में भर्ती का बहिष्कार भी किया। इसके अलावा पुजारी कांकेर, आइपेंटा, तिममेम, कसनुर, गुमियाबेड़ा में हुई मुठभेड़ों को फर्जी बताया। नक्सलियों ने जारी पर्चे में सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों, पत्रकारों, कलाकारों, मानव अधिकार संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों और हत्याओं का भी विरोध किया।

Home / Dhamtari / गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मिले नक्सलियों के बैनर पोस्टर, फैली सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो