नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे बेस्ट है छत्तीसगढ़ की ये जगह
धमतरीPublished: Dec 29, 2019 04:46:16 pm
नए साल के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों शुमार गंगरेल बांध भी सजकर तैयार है। रविवार को यहां दूर-दराज से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचकर वर्ष-2019 को विदाई देने के लिए पहुंचे।
धमतरी. नए साल 2020 का आगाज अब तीन दिनों में होने वाला है। हर कोई यही चाहता है कि नए साल का स्वागत अच्छे से करे ताकि पूरा साल हंसी-खुशी के बीत सके। सब लोग नए साल का वेलकम काफी उत्साहित होकर करते हैं और बहुत पहले से प्लान बना लेते हैं कि कहां जाकर नए साल का जश्न मनाया जाए।