scriptएनएसयूआई छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा नहीं हुआ पूरा | NSUI students protest for Unemployment in Dhamtari Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

एनएसयूआई छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा नहीं हुआ पूरा

देश मेें बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई के छात्रों ने लोगों के जूता-चप्पल पॉलिश कर प्रदर्शन किया।

धमतरीMar 11, 2019 / 12:58 pm

Deepak Sahu

nsui protest

बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने वादा नहीं हुआ पूरा

धमतरी. देश मेें बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई के छात्रों ने लोगों के जूता-चप्पल पॉलिश कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया।

युकांध्यक्ष कृष्णा मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन बेरोजगारों को नौकरी देना तो दूर नौकरी के अवसर विकसित करने का भी प्रयास नहीं किया गया। उच्च शिक्षा लेकर आज युवा बेरोजगार घूमने के लिए मजबूर है।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि देश की जनता भाजपा की चाल और चरित्र को जान चुकी है। कथनी और करनी में अंतर को समझ चुकी है। उनके बहकावे में अब लोग आने वाले नहीं है। मौके पर तोगेश साहू, नोमान रजा, विजेन्द्र रामटेके, तोमेश साहू, सुरेश कुमार, विशु देवांगन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Dhamtari / एनएसयूआई छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा नहीं हुआ पूरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो