scriptPDS प्रणाली: राशन में कटौती के साथ कीमतें भी बढ़ी, गरीब परिवार हो रहे परेशान | PDS system: ration price high with deduction | Patrika News
धमतरी

PDS प्रणाली: राशन में कटौती के साथ कीमतें भी बढ़ी, गरीब परिवार हो रहे परेशान

राशन वितरण हाईटेक तरीके से करने से राशन की हेराफेरी तो कम हो गई , लेकिन गरीबों को मिलने वाले राशन में कटौती होने लगी हैं।

धमतरीMar 22, 2018 / 09:27 am

Deepak Sahu

PDS system

धमतरी. जिले में अब हाईटेक तरीके से 1 लाख 63 हजार 382 उपभोक्ताओं को हर महीने राशन का वितरण किया जा रहा है। सभी राशन दुकानों के सेल्समेनों को बायो मेट्रिक मशीन दिया गया है। मशीन में फोटीग्राफी, अंगूठा लगाने के बाद ही उपभोक्ताओं को राशन मिल पाता है।

इस व्यवस्था से कुछ हद तक राशन की हेराफेरी में अंकुश लग गया है, लेकिन दूसरी ओर उपभोक्ताओं के राशन में लगातार कटौती की जा रही है, जिसका खुलासा पत्रिका टीम को बुधवार को राशन दुकानों में पीडीएस योजना की पड़ताल करने पर हुआ है।

Home / Dhamtari / PDS प्रणाली: राशन में कटौती के साथ कीमतें भी बढ़ी, गरीब परिवार हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो