scriptएक्सीडेंट के बाद उमड़ पड़ा पूरा गांव, घायलों को छोड़ डेढ़ लाख का सामान लूट कर ले गए लोग | People stolen goods worth 1.5 lakhs rupees after accident | Patrika News
धमतरी

एक्सीडेंट के बाद उमड़ पड़ा पूरा गांव, घायलों को छोड़ डेढ़ लाख का सामान लूट कर ले गए लोग

ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर लौट रही मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त हो (Accident) गई। इससे आसपास गांवों केे लोग करीब डेढ़ लाख रुपए की सबमर्सिबल पम्प, कपड़ा आदि चुराकर ले गए।

धमतरीMar 04, 2020 / 04:15 pm

Bhawna Chaudhary

crime news

एक्सीडेंट के बाद उमड़ पड़ा पूरा गांव, घायलों को छोड़ डेढ़ लाख का सामान लूट कर ले गए लोग

धमतरी. राजधानी रायपुर से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर लौट रही मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त हो (Accident) गई। इससे आसपास गांवों केे लोग करीब डेढ़ लाख रुपए की सबमर्सिबल पम्प, कपड़ा आदि चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर (Crime news) विवचेना में लिया है।

यह मामला भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमर्रा का है। पुलिस ने बताया कि आमापारा स्थित ट्रांसपोर्टर हितेश कुमार रायचुरा की मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एलई-6750 रायपुर से सामान लेकर धमतरी आ रही थी। भखारा के आगे ग्राम कोसमर्रा के पास जैसे ही वाहन पहुंची थी, कि तभी वह अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में मेटाडोर चालक दौलत कुमार टंडन को भी चोटें आई। लोगों की मदद से चालक को अस्पताल भिजवा दिया गया।

इसके बाद आसपास गांव से कुछ लोग पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में रखे सामान पर से हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि वाहन में 2 नग सबमर्सिबल पम्प, 9 नग कपड़े का गठान, 4 नग कार्टून फाइबर प्लेट तथा 2 नग रेडीमेड कपड़े का कार्टून चोरी हो गई। चोरी गए सामानों की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है।

Home / Dhamtari / एक्सीडेंट के बाद उमड़ पड़ा पूरा गांव, घायलों को छोड़ डेढ़ लाख का सामान लूट कर ले गए लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो