scriptनौतपा के चौथे दिन भी बरसे बादल, ठंडी हवा व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत | Rain with thunder during Nautapa in Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

नौतपा के चौथे दिन भी बरसे बादल, ठंडी हवा व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

राजस्थान की ओर से ओर से आने वाली गर्म हवाओं (Hot winds) के चलते मौसम का रूख तेजी से बदल रहा है। नौतपा (Nautapa) लगे होने के बाद भी जिले के कुछ हिस्सों में रोजाना तेज-आंधी तूफान के साथ बारिश (Rain) हो रही है।

धमतरीMay 30, 2019 / 02:53 pm

Akanksha Agrawal

Rain in chhattisgarh

नौतपा के चौथे दिन भी बरसे बादल, ठंडी हवा व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

धमतरी. नौतपा (Nautapa) के चौथे दिन बुधवार को दिनभर सूरज आग उगलता रहा, उमस और गर्मी(Sunner) से लोग परेशान हो गए। इसके बाद शाम होते ही मौसम (Weather) बदल गया और तेज तूफान के साथ बूंदाबांदी (Rain) होने लगी, जिसके चलते कई जगह पेड़ धराशाही हो गए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की ओर से ओर से आने वाली गर्म हवाओं (Hot winds) के चलते मौसम का रूख तेजी से बदल रहा है। नौतपा (Nautapa) लगे होने के बाद भी जिले के कुछ हिस्सों में रोजाना तेज-आंधी तूफान के साथ बारिश (Rain) हो रही है। ऐसे मेंं मौसम (Weather) के तापमान में 1 डिग्री सेंटीग्रेट की गिरावट आई है। तेज धूप और हवा में नमीं के चलते मौसम का मिजाज गर्मी और उसम वाला हो गया है। यही कारण है कि पिछले चार दिनों से क्षेत्र में गर्मी के साथ उमस ने लोगोंं का जीना मुहाल कर दिया है।
पिछले एक सप्ताह के तापमान पर गौर करें, तो वर्तमान में मौसम के तापमान (Temperature) में जहां गिरावट आई है, वहीं हवा की चाल तेज हुई है। बुधवार को शाम 5 बजे के बाद आसमान मेें काले-काले बादल छा गए। देखते ही देखते गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान हवा 25 किमी घंटे की रफ्तार से चली। वहीं मौसम (Weather) मेंं नमीं का प्रतिशत 29 फीसदी रहा। इस तरह नौतपा (Nautapa) के चौथे दिन भी चिपचिपाहट और उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान होते रहे।

हो रही हैं बूंदाबांदी
मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो इस बार नौतपा मेंं क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है। बताया गया है कि नगरी वन क्षेत्र होने के कारण यहां आए दिन तेज-आंधी तूफान के साथ छिटपुट बारिश हो रही है। बुधवार को भी यहां हल्की बूंदाबांदी हुई। उधर शाम को तेज हवा चलने से सोरिद वार्ड अम्बेडकर चौक स्थित गोल्डन ऑटोमोबाइल के सामने एक पीपल का वृक्ष उखडकऱ दुकान में टिक गया। इसके अलावा अछोटा, कोलियारी मार्ग में भी कई पेड़ गिर गए।

बिजली गिरी
उधर रूद्री रोड स्थित जल विहार कालोनी के गली नंबर 3 में अचानक बिजली गिर गई, जिससे यहां खलिहान में आग लग गई। युवा सुनील यादव की जब इस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल आसपास रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। कुछ अन्य स्थानों पर भी बिजली गिरने की खबर है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

Home / Dhamtari / नौतपा के चौथे दिन भी बरसे बादल, ठंडी हवा व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो