scriptबैंकों में हर महीने 10 करोड़ के कटे-फटे नोट आ रहे रिप्लेस करने, बैंक प्रबंधकों की बढ़ी परेशानी | Replacement of 10 crore mutilated notes in banks every month | Patrika News
धमतरी

बैंकों में हर महीने 10 करोड़ के कटे-फटे नोट आ रहे रिप्लेस करने, बैंक प्रबंधकों की बढ़ी परेशानी

50, 100 समेत 500 के कटे-फटे नोट बड़ी तादाद में बैंकोंं में रिप्लेस होने के लिए आ रहे हैं।

धमतरीOct 17, 2019 / 11:09 am

Bhawna Chaudhary

बैंकों में हर महीने 10 करोड़ के कटे-फटे नोट आ रहे रिप्लेस करने, बैंक प्रबंधकों की बढ़ी परेशानी

बैंकों में हर महीने 10 करोड़ के कटे-फटे नोट आ रहे रिप्लेस करने, बैंक प्रबंधकों की बढ़ी परेशानी

धमतरी. भारतीय मुद्रा की देख-रेख को लेकर नागरिकों में अभी भी जागरूकता नहीं आई है। इसी का नतीजा है कि 50, 100 समेत 500 के कटे-फटे नोट बड़ी तादाद में बैंकोंं में रिप्लेस होने के लिए आ रहे हैं। बैंक सूत्रों की मानें तो शहर के विभिन्न बैंकों में प्रत्येक माह करीब 10 करोड़ का कटा-फटा नोट रिप्लेस के लिए आ रहा है।

एक जानकारी के अनुसार शहर में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी, देना बैंक समेत करीब 15 से अधिक बैंक संचालित हो रही है। इन बैंकों में उपभोक्ताओं की संख्या करीब साढ़े 4 लाख से अधिक हैं। इनके द्वारा ही बैंकों में लेन-देन किया जाता है। देखा गया है कि नोटबंदी के बाद से बैंकों मेंं कटे-फटे नोट रिप्लेस के लिए ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे मेंं बैंक प्रबंधकों की परेशानी बढ़ गई है।

बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि भारतीय मुद्रा का उचित रख-रखाव और इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी बैंक के अलावा आम नागरिकों की भी है, लेकिन अधिकांश लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरबीआई के नियमानुसार बैंक से 50, 100, 200, 500 और 2 हजार रूपए की नई करेंसी में किसी तरह की कोई लिखावट नहीं करना है। इसके बाद भी आम नागरिक नोट में पेन या शीश से कुछ न कुछ लिख रहे हैं। देख-रेख के अभाव में नोट जल्द ही फट जाता हैं।

Home / Dhamtari / बैंकों में हर महीने 10 करोड़ के कटे-फटे नोट आ रहे रिप्लेस करने, बैंक प्रबंधकों की बढ़ी परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो