धमतरी

शादी के सीजन में ठप हुआ ग्रामीण बैंक का सर्वर, लोग लौट रहे खाली हाथ

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक करेली बड़ी में सर्वर ठप पडऩे से व्यवस्था चरमरा गई है

धमतरीMay 12, 2018 / 04:38 pm

Deepak Sahu

सर्वर ठप होने से बैंक में लेन-देन प्रभावित, मायूस होकर घर लौट रहे लोग

करेली बड़ी. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक करेली बड़ी में सर्वर ठप पडऩे से व्यवस्था चरमरा गई है। यहां दो दिन से लेन-देन नहीं हो रहा है। शुक्रवार को भी ग्राहकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।

READ MORE: सीतानदी में अब नहीं सुनाई पड़ती बाघ की दहाड़, ये आंकड़े वन विभाग की उड़ा दी है नींद

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण बैंक में करेली बड़ी, खिसोरा, धौराभाठा, भोथा, हसदा मोहरेंगा, परसटठी, खट्टी समेत अन्य गांवों के सैकड़ों ग्राहकों का खाता है। शादी सीजन होने के कारण उन्हें खरीददारी करने के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है। इसलिए वे पैसा निकालने बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। सर्वर ठप होने से यहां लेन-देन ठप पड़ गया है। पुष्पजीत साहू, दिलीप पाटकर, गुलाब पटेल, दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से वे बैंक क चक्कर लगा रहे हैं। यहां के कर्मचारी मॉडेम ओर एडप्टर सर्वर खराब होने का कारण बताकर लौटा देते हैं।

पैसा नहीं होने से परिवार की जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो रही है। वासुदेव साहू, चुम्मन पटेल, राजा निषाद समेत अन्य ग्राहकों ने बताया कि बैंक में व्यवस्था प्रभावित होने से उन्हें दिक्कत हो रही है। मकान निर्माण, मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा है।

ब्रांच मैनेजर छग राज्य ग्रामीण बैंक एमयू खान ने बताया कि तकनीकी खराबी से ग्राहकों को असुविधा हो रही है। जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा।

READ MORE: 1800 रुपए किलों बिकता है ये चावल, लेकिन यहां नहीं मिल रहे किसानों को खरीददार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.