scriptछत्तीसगढ़ : धमतरी में बीमारी से तंग आकर एसआई ने की खुदकुशी | SI commits suicide in Dhamtari due to frustration of illness | Patrika News
धमतरी

छत्तीसगढ़ : धमतरी में बीमारी से तंग आकर एसआई ने की खुदकुशी

– लंबे समय से वह अस्वस्थ थे। मौके पर पहुंचकर रुद्री पुलिस ने जांच अपनी शुरू कर दी है।

धमतरीJun 06, 2021 / 09:11 pm

CG Desk

suicide

suicide

धमतरी . जिले में एक पुलिस उप-निरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लंबे समय से वह अस्वस्थ थे। मौके पर पहुंचकर रुद्री पुलिस ने जांच अपनी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आजाक थाना में पदस्थ पुलिस उप-निरीक्षक टिम्बक राम नायक (56) ने शनिवार को सुबह अपनी पत्नी को मंदिर में भेजने के बाद पंखे में फंदा बनाकर फांसी पर झुल गया। उसकी पत्नी जब मंदिर से लौटी, तब इसका पता चला। इसके बाद खबर पाकर तत्काल रुद्री पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

पुल के नीचे से हो रहा था रेत का उत्खनन, शिकायत मिलते ही पहुंचे कलक्टर-एसपी, कहा- कार्रवाई करो

बताया गया है कि नायक लंबे समय से वह शारीरिक अस्वस्थता से परेशान थे। हाथ-पैर में दर्द होने का काफी इलाज भी कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। संभवत: इसी वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
बता दें कि पांच साल पहले बस्तर में पदस्थ उनके पुत्र भुनेश्वर नायक की मलेरिया के चलते मौत हो गई थी। वह किस्टारम थाना में डीआरजी का जवान था।

यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से पहुंच रही नमी, मौसम विभाग का कुछ इलाकों में बारिश के संकेत

Home / Dhamtari / छत्तीसगढ़ : धमतरी में बीमारी से तंग आकर एसआई ने की खुदकुशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो