scriptटोटल लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही | Strict action taken against two people violating Total Lockdown rules | Patrika News
धमतरी

टोटल लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही

नियम तोड़ने वाले 2 लोगो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है।

धमतरीMay 29, 2020 / 01:01 pm

Bhawna Chaudhary

Lockdown 3.0

Lockdown 3.0

धमतरी. कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन हरसंभव प्रयासरत् है। इसी दरम्यान धमतरी शहर के बठेना वार्ड एवं स्टेशन पारा वार्ड में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण व फैलाव से बचाव हेतु शहर के बठेना वार्ड, स्टेशन पारा वार्ड, वल्लभ भाई पटेल वार्ड, सुंदरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड एवं अधारी नवागांव वार्ड में आगामी आदेश तक धारा 144 लागू किए जाने का आदेश प्रसारित कर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लॉकडाउन किया गया है, इसके बाद भी नियम तोड़ने वाले 2 लोगो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है।

पुलिस के मुताबिक शहर में कंटेनमेंट एरिया में सिहावा चौक के पास धमतरी पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थाई के गेट नंबर 01 में पवन अग्रवाल निवासी स्टेशन पारा धमतरी एवं आदित्य अग्रवाल पिता बंशीधर अग्रवाल निवासी औद्योगिक वार्ड नहर पार धमतरी के द्वारा अलग-अलग समय में जानबूझकर प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन व स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा एवं संकट कारित करते हुए प्रशासन द्वारा घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन से सामान्य क्षेत्र में आवागमन किया कि इनका यह कृत्य धारा 188 भादवि की परिधि अंतर्गत का पाए जाने से थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी पवन अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल के विरुद्ध पृथक-पृथक क्रमशः अपराध क्रमांक 230/20 धारा 188 भादवि. एवं 233/20 धारा 188 भादवि पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

धमतरी पुलिस के द्वारा कोरोना वायरस के तेजी से फैलते हुए संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट घोषित किये गये क्षेत्रों में निवासरत् नागरिकों को घर से बाहर नहीं निकलने एवं प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करने स्पष्ट हिदायत दिया गया है। इसके बाद भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Home / Dhamtari / टोटल लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो