scriptमजदूर संगठनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने 500 मजदूरों को किया गिरफ्तार | Workers' organizations demonstrated in protest | Patrika News
धमतरी

मजदूर संगठनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने 500 मजदूरों को किया गिरफ्तार

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में विभिन्न मजदूर संगठनों ने आज धरना देकर प्रदर्शन किया।

धमतरीJan 08, 2020 / 03:00 pm

Bhawna Chaudhary

मजदूर संगठनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने 500 मजदूरों को किया गिरफ्तार

मजदूर संगठनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने 500 मजदूरों को किया गिरफ्तार

धमतरी. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में विभिन्न मजदूर संगठनों ने आज धरना देकर प्रदर्शन किया। रामलीला मैदान में आयोजित इस धरना सभा के बाद मजदूर साथियों ने शहर में रैली निकाली जो सदर बाजार से होते हुए कचहरी चौक पहुंची।

यहां सिटी कोतवाली थाना का घेराव कर मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया ।थाने के समक्ष जमकर नारेबाजी करने के बाद सभी मजदूरों ने अपनी गिरफ्तारी दी । कोतवाली पुलिस ने करीब 500 मजदूरों को गिरफ्तार कर उन्हें मौके पर ही मुचलके पर छोड़ दिया गया।

गिरफ्तारी देने वालों में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पराते, सीटू नेता समीर कुरेशी, मणिलाल देवांगन, पुरुषोत्तम साहू महेश चांडिल्य अहिल्याबाई ध्रुव, नरेश वरी बाई साहू सरस्वती बाई अनुसूइया कंदरा, राजेंद्र चंद्राकर चंदूलाल चंद्राकर लक्ष्मी देवांगन गंगाबाई विश्वकर्मा, सरिता ध्रुव, सरोज बाई रोशनी निर्मलकर समेत बड़ी संख्या में मजदूर साथी शामिल है।

Home / Dhamtari / मजदूर संगठनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने 500 मजदूरों को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो