scriptहादसा : सडक़ से 100 फीट दूर जाकर पलटी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार | Accident: Bus overturned 100 feet away from the road, passengers | Patrika News

हादसा : सडक़ से 100 फीट दूर जाकर पलटी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

locationधारPublished: Oct 03, 2019 03:01:16 pm

ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसा : सडक़ से 100 फीट दूर जाकर पलटी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

हादसा : सडक़ से 100 फीट दूर जाकर पलटी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

दसाई. समीपस्थ ग्राम बालोदा में बुधवार को दोपहर दो बजे लाबरिया से धार जा रही राहुल यादव बस तेज गति से चलने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस एमपी-09-एफए-1810 में लगभग 40 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी, जिसमें से 10 गंभीर हैं, वहीं शेष यात्रियों को भी मामूली चोटें आई है। दसाई के शासकीय विद्यालय छात्रा रीता-शांतिलाल निवासी बयडा-कपास्थल को गंभीर चोट आने पर 100 डायल की मदद से धार भेजा गया है। बताया जाता है कि रीना की कमर में अधिक चोट आई है।
must read : गांधी पदयात्रा में चक्कर खाकर गिरी कांग्रेस नेत्री, हार्ट अटैक की उड़ी अफवाह, घबराए कांग्रेसी

घायलों में बसंतीलाल पिता गिरधारी (55) निवासी जेमतीमाता, प्रकाश कान्हा (30) निवासी खिलेडी, गायत्री पिता प्रकाश (17) निवासी खिलेड़ी, जमना गणेश (35) निवासी लाबरिया, रूगनाथ ओंकारलाल (25) कपास्थल, पार्वती रामप्रसाद भील (40) निवासी दिलावरा, आरती आत्माराम (15) कपास्थल, सुमन सुखराम भील (50) सलकनपुर, शारदा सुनील मकवाना (25) तलावरापुरा हैं। सभी 100 डायल की मदद से अमझेरा अस्पताल भेजा गया है।
must read : सनसनीखेज : नाली में मिले महिला के दो कटे पैर, नाखूनों पर लगी थी नेल पॉलिश, धड़ गायब

100 फीट दूर जाकर पलटी
बस इतनी तेज गति से चल रही थी कि वह सडक़ से लगभग 100 फीट दूर जाकर पलट गई। घटना के बाद ग्रामीण पहुंचे और घायलों बस से निकालने में सहयोग किया। सूचना मिलते ही अमझेरा नगर निरीक्षक रतनलाल मीणा एवं दसाई चौकी प्रभारी बलवीरसिंह यादव , संदीप प्रधान आरक्षक, अरूण प्रधान आरक्षक, ईश्वरलाल, राजू सहित मौके पर पहुंचे और सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो