script7 तालाबों से सीचेंगे जिले की 457 हेक्टेयर कृषि भूमि | Cm sarovar yojana | Patrika News
धार

7 तालाबों से सीचेंगे जिले की 457 हेक्टेयर कृषि भूमि

हर विधानसभा में सीएम सरोवर
नहर नहीं, मोटर पंप लगाकर करना होगा लिफ्ट इरिगेशन

धारSep 28, 2018 / 12:36 am

amit mandloi

cm-sarovar-yojana

cm-sarovar-yojana

धार. नर्मदा से नहरों का जाल बिछाकर असफल रही सिंचाई परियोजना को अब लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से साकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में चुनाव से पहले एक-एक तालाब निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत धार जिले की हर विधानसभा में एक-एक सीएम सरोवर तैयार किया जा रहा है। आरइएस के माध्यम से जिले की 453 हेक्टेर कृषि भूमि सिंचित करने के लिए 7 तालाबों का निर्माण किया जा रहा है।
आरइएस कार्यालय के अनुसार जिले में बनने वाले सभी 7 तालाबों में सबसे बड़ा तालाब बदनावर विधानसभा के तनाजा नाका में बनाया जा रहा है। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस तालाब का कैचमेंट एरिया 2.48 स्क्वेयर किलोमीटर होगा। इस तालाब से 115 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई की जा सकेगी। इसी प्रकार धरमपुरी विधानसभा के नालछा ब्लॉक में झाबरी नाले पर लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से सीएम सरोवर बन रहा है। यह दूसरा बड़ा सीएम सरोवर है, जिसका कैचमेंट एरिया 2.21 स्क्वेयर किलोमीटर बताया जा रहा है। इससे 94 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। यूं ही जिले की प्रत्येक विधानसभा में चुनाव आचार संहिता से पहले सीएम सरोवर का काम शुरू किया जारहा है, जिसके वर्क ऑर्डर तो जारी हो चुके, लेकिन शासन से इसकी फंडिंग का इंतजार है।
नहर नहीं बनेगी
तालाब से सिंचाई के लिए नहर तो नहीं होगी, लेकिन मोटर पंप लगाकर लिफ्ट इरिगेशन किया जा सकेगा। वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं और आचार संहिता से पहले सभी का काम शुरू हो जाएगा।
एसके पंवार, कार्यपालन यंत्री, आरइएस
जिले में सीएम सरोवर की स्थिति
विधानसभा गांव लागत कैचमेंट एरिया सिंचित करने नाम की क्षमता
मनावर कछादड़ 1.03 करोड़ 1.65 स्क्वेयर किमी40 हेक्टेयर
गंधवानी आमवाला 1.22 करोड़ 1.23 स्क्वेयर किमी 52 हेक्टेयर
धरमपुरी झाबरी नाला 2.35करोड़ 2.21 स्क्वेयर किमी94 हेक्टेयर
धार इमलीवाला 1.45 करोड़ 1.23 स्क्वेयर किमी 60 हेक्टेयर
बदनावर तनाजानाका 3.00 करोड़ 2.48स्क्वेयर किमी 115 हेक्टेयर
सरदारपुर सुल्तापनपुर .98 करोड़ 3.25 स्क्वेयर किमी 38 हेक्टेयर
कुक्षी उंडाखेदरा 1.23 करोड़ 1.5 स्क्वेयर किमी 54 हेक्टेयर

Home / Dhar / 7 तालाबों से सीचेंगे जिले की 457 हेक्टेयर कृषि भूमि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो