scriptटिकट बांटने नहीं, आपकी बात सुनने आया हूं | congress in dhar | Patrika News
धार

टिकट बांटने नहीं, आपकी बात सुनने आया हूं

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के लोकसभा प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने ली बैठक

धारJan 25, 2019 / 12:29 am

amit mandloi

silwerhill

bathak

धार. सिल्वर हिल कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त धार लोकसभा प्रभारी एंव पूर्व मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद सुरेन्द्रसिंह ठाकुर ने धार-महू लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं की बैठक ली। हालांकि इस बैठक के साथ धार कांग्रेस कके दूसरे गुट कहे जाने वाले कुलदीप बुंदेला के साथ प्रदेश के वनमंत्री उमंग सिंघार के यहां भी बैठक हुई, जिसमें ठाकुर ने पार्टी को लोकसभा चुनाव जिताने की अपील की।
बैठक में ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों में धार जिले के कंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम, मेहनत से जो विधायकों को जीत दिलाई थी, उसी परिश्रम से लोकसभा के चुनाव में अपने कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिलाकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। ठाकुर ने कहा कि मैं यहां पार्टी का टिकट देने नहीं आप लोगों की बात को सुनने आया हंू और जो भी बात है उसे राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा। उन्होंने कहा कि मप्र आज जो मंत्री बने हैं वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बदौलत बने हैं और प्रदेश में सरकार बनाने में धार जिले के कांग्रेस संगठन का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी प्रकार लोकसभा में भी कांग्रेस का सांसद बनाकर भेजना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बालमुकुन्दसिंह गौतम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव की तरह सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। विधायक पांचीलाल मेडा, पूर्व सांसद गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी, पूर्व सांसद सुरजभानूसिंह सोलंकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पं. धीरज दीक्षित, महू से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशचन्द्र पांडे, नालछा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश फौजदार, चन्द्रपालसिंह राजूखेड़ी ने संबोधित किया। संचालन सुशील लुहाडिया ने किया एवं आभार गौतम प्रजापत ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो