scriptपत्नी को बंधक से मुक्त कराए जाने को लेकर पति ने लगाई एसपी को गुहार | Husband appeals to SP to release wife from hostage | Patrika News
धार

पत्नी को बंधक से मुक्त कराए जाने को लेकर पति ने लगाई एसपी को गुहार

पत्नी को बंधक से मुक्त कराए जाने को लेकर पति ने लगाई एसपी को गुहार

धारOct 16, 2019 / 10:19 am

sarvagya purohit

news_1.jpg

पत्नी को बंधक से मुक्त कराए जाने को लेकर पति ने लगाई एसपी को गुहार


– एसपी को सौंपा एक शिकायती आवेदन
धार.
पत्नी को उसके माता-पिता के बंधक से मुक्त कराए जाने को लेकर एक पति ने एसपी को लिखित शिकायत की।
मंगलवार को अर्जुन पिता दिलीपसिंह राठौर निवासी ग्राम लाबरिया एसपी कार्यालय पहुंचा। यहां पर एसपी आदित्यप्रताप सिंह को एक लिखित शिकायती आवेदन सौंपा। अर्जुन ने बताया कि ग्राम लाबरिया में मारू परिवार की लड़की वीणा मारू पिता धरमचंद्र मारू से प्रेम करता हूं। मैंने विगत १० सितंबर को वीणा के साथ गांव छोड़कर भाग निकले थे और अलगे दिन दोनों पक्षों के गार्जियन के विरूध्द जाकर ११ सितंबर को एक मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के उपरांत रात्रि में देवास के छोटे होटल में ठहरे थे। गांव में प्रार्थी की पत्नी के घरवालों ने राजोद थाने के माध्यम से आश्वासन देकर बुलाया और कहा कि रीति-रिवाज के हिसाब से शादी समाज में करावा देंगे। मेरी पत्नी के पिता एवं बड़े पिता वीणा को घर लेकर चले गए और मैं अपने घर अपने पिता के साथ चला गया था। एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद जब मेरा उसके घर जाना बंद कर दिया तो उसका बाहर जाना बंद करा दिया। तब मैंने कहा कि आप लोग मेरे साथ धोखा कर रहे हो अपने वादे से मुकर रहे है। लगभग 1 माह व्यतीत हो गया है मेरी पत्नी को उसके परिवारवालों ने घर में ही बंधक बना कर रथा है। उसे बाहर तक नहीं निकलने देते है न ही किसी से मिलने देते है। मेरा निवेदन है कि मेरी पत्नी वीणा मारू (राठौर) को उसके परिवारवालों से बंधक मुक्त कराने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो