scriptVIDEO महातीर्थ मोहनखेडा में होगी कोरोना काल में मानव सेवा…. | Kodivd centar in Mohankheda | Patrika News
धार

VIDEO महातीर्थ मोहनखेडा में होगी कोरोना काल में मानव सेवा….

आचार्य ऋषभचंद्र विजयजी के आशीर्वाद से बन रहा कोविड सेंटर

धारApr 20, 2021 / 08:49 pm

Amit S mandloi

VIDEO महातीर्थ मोहनखेडा में होगी कोरोना काल में मानव सेवा....

VIDEO महातीर्थ मोहनखेडा में होगी कोरोना काल में मानव सेवा….

धार.
स्थान मोहनखेडा महातीर्थ…..प्रेरक आचार्यश्री ऋषभचंद्र विजयजी। इस तीर्थ को देश-विदेश में मानव-जीव सेवा के लिए माना जाता है। ये भूमि दादा गुरुदेव की तपोभूमि है। जिसके चलते यहां मानव-जीव की भरपूर सेवा की जाती है। परिसर में आधुनिक गौशाला, स्कूल,अस्पताल है। अब मोहनखेडामहातीर्थ की पहचान कोविड मरीजों की सेवा के लिए भी जानी जाएगी।
यहां विराजित तीर्थ प्रेरक आचार्य ऋषभचंद्र विजयी की प्रेरणा से सारे सद कार्य हो रहे है। इसी कडी में अब यहां पर 3 दिन में 300 बेड का कॉविड सेंटर तैयार होगा। आगामी दिनों में कोरोना मरीज बढऩे की दशा में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के निर्देश पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को जैन तीर्थ मोहनखेड़ा पहुंचकर कॉविड सेंटर बनाए जाने की व्यवस्था का जायजा लिया मोहनखेड़ा ट्रस्ट द्वारा शासन को भवन एवं 300 बेड उपलब्ध कराए गए आगामी 3 दिनों में 300 बेड का कॉविड सेंटर आरंभ करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं । कलेक्टर सिंह ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा बेड सहित पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, ऑक्सीजन के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। सेंटर में भोजन, पानी की व्यवस्था के साथ ही योग, प्राणायाम आदि मोहनखेड़ा ट्रस्ट की ओर से मरीजों को करवाए जाएंगे। ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक उपचार काढा और स्टीम थेरेपी भी मरीजो को दी जाएगी। कलेक्टर सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टाफ के लिए की भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान एसडीएम बी एस कलेश ,जनपद सीईओ शैलेंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qt2x

Home / Dhar / VIDEO महातीर्थ मोहनखेडा में होगी कोरोना काल में मानव सेवा….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो