scriptयहां दोनों हाथ से लिखना सीख रहे पहली, दूसरी कक्षा के बच्चे | Learning to write both hands, first, second class children | Patrika News
धार

यहां दोनों हाथ से लिखना सीख रहे पहली, दूसरी कक्षा के बच्चे

दोनों हाथ से लिखना सीख रहे पहली, दूसरी कक्षा के बच्चे

धारJan 10, 2019 / 05:09 pm

हुसैन अली

children

यहां दोनों हाथ से लिखना सीख रहे पहली, दूसरी कक्षा के बच्चे

लाखन चौधरी @ मनासा. एलएन एकेडमी खरौद ने अपनी छवि के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में एक और प्रयोग किया है। संस्था में इस बार अपनी विद्यालय की कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों को दोनों हाथों से लिखना सिखाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने जब इस संदर्भ में विद्यालय पहुंचे और बच्चों की कक्षाओं में जाकर देखा तो बड़ा ही अलग नजारा था। क्लासरूम में लगभग सभी बच्चे दोनों हाथों से लिखने की कोशिश कर रहे थे। एलएन एकेडमी में संभवत धार जिले में पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय रशियन भाषा भी सिखाई जाती है जो अपने तरीके का पहला प्रयोग है।
– इस तरह की पहल करने का मुख्य उद्देश हमारे बच्चों में चहुंमुखी प्रतिभा का विकास करना है। इस तरह के लेखन की पद्धति मैंने न्यूज चैनल पर प्रसारित एक कार्यक्रम में देखी थी। इसका वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया था, जो मुझे बहुत अच्छा लगा और वहीं से मुझे यह प्रेरणा मिली कि हमें अपने बच्चों को इस तरह से लिखने का परीक्षण देना चाहिए
कपिल यादव, डायरेक्टर एलएन एकेडमी
– इस प्रकार के दिशा निर्देश डायरेक्टर सर कपिल यादव ने दिए थे, जिसको हमारी पूरी टीम मे सुनिश्चित ढंग से अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि संस्था अपनी रचनात्मक गतिविधियों के लिए जानी जाती है और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को जारी रखने की बात कही
शिव करण यादव.,उपसंचालक, एलएन एकेडमी

Home / Dhar / यहां दोनों हाथ से लिखना सीख रहे पहली, दूसरी कक्षा के बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो