scriptमहामंडलेश्वर ने गोशाला का भ्रमण किया | Mahamandaleshwar visited Goshala | Patrika News
धार

महामंडलेश्वर ने गोशाला का भ्रमण किया

अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त वैराग्यनंद मिर्ची बाबा

धारJan 18, 2020 / 06:45 pm

shyam awasthi

महामंडलेश्वर ने गोशाला का भ्रमण किया

गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का शुभारंभ करते महामंडलेश्वर वैराग्यनंद मिर्ची बाबा ।

बदनावर. अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर वैराग्यनंद मिर्ची बाबा ने शासकीय भ्रमण के दौरान श्री लक्ष्मी गोशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ द्वारा प्रदत्त गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का शुभारंभ फीता काटकर किया।
गोमाता सेवा संस्थान द्वारा गोशाला में किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रसंशा की। धारा वर्मी कांपोस्ट खाद यूनिट का अवलोकन भी किया। इस मौके पर संस्थान द्वारा आवेदन देकर गोचर भूमि को कब्जे से मुक्त कराने तथा गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोवंश को उठाने वाली मशीन सहित गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन एवं धारा वर्मी कांपोस्ट यूनिट को प्रदेश की सभी गोशालाओं में शासन स्तर पर उपलब्ध कराने की मांग की। जिला पशु अधिकारी, तहसीलदार वायएस मोर्य, सीईओ जनपद तीजा पंवार आदि साथ थे।
इस अवसर पर गोशाला अध्यक्ष सुशील टच, भेरूलाल पंडया, गोमाता सेवा संस्थान अध्यक्ष यशपालसिंह सिसोदिया, धर्मेंद्र यादव, विजयप्रतापसिंह राठौर, प्रभात धोका, ऋतुराजसिंह शक्तावत, विवेक पंवार, मूर्तिपूजक जैन संघ के महेंद्र सुंदेचा, महेंद्र चौपड़ा, नरेश चौपड़ा आदि मौजूद थे। इसके पूर्व संतश्री ने ग्राम बोराली गोशाला का निरीक्षण किया। लक्ष्मी गोशाला में भ्रमण के बाद अखंड आश्रम पहुंचकर संत विशुद्धानंद से मुलाकात की। यहां होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जानकारी ली। यज्ञ एवं हवनशाला भी देखी। बाद में राजोद, बरमंडल, दसाई गोशाला के निरीक्षण के लिए प्रस्थान किया।

Home / Dhar / महामंडलेश्वर ने गोशाला का भ्रमण किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो