scriptपैसे और बाइक छीनने से नाराज था, सबक सिखाने बुलाया था गांव | Mob lynching: Police arrested the main accused of conspiring in Borlao | Patrika News
धार

पैसे और बाइक छीनने से नाराज था, सबक सिखाने बुलाया था गांव

मॉब लिंचिंग: बोरलाय में साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

धारFeb 13, 2020 / 12:31 am

shyam awasthi

पैसे और बाइक छीनने से नाराज था, सबक सिखाने बुलाया था गांव

भुवान भागने की फिराक में खिड़किया फाटे पर पहुंचा। ये जाने के लिए बस का रास्ता देख रहा था और पुलिस की पकड़ में आ गया।


धार-तिरला. बोरलाय में हुए मॉब लिंचिंग मामले के मुख्य आरोपी भुवान को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार किया है। खिड़किया का रहने वाला भुवान मजदूरों को उपलब्ध कराने का काम करता है। भुवान के मार्फत मजदूर इन्हीं किसानों के यहां सांवेर काम पर गए थे, लेकिन बीच में ही ये लोग पैसा लेकर गुजरात चले गए थे। किसानों ने पैसों की मांग भुवान से की। भुवान मोटरसाइकिल लेकर 50 हजार रुपए देने के लिए सांवेर पहुंचा था। यहां किसानों ने रुपए और मोटरसाइकिल रख ली और हिसाब 80 हजार का बताया था। इसके बाद भुवान को बस से आना पड़ा था। यही बात भुवान को खल गई थी। उसी दिन भुवान ने बदला लेने की सोच
ली थी।
भुवान ने ही प्लानिंग करके किसानों को रुपए देने के बहाने खिड़किया बुलाया था। जैसे ही किसान यहां आए और विवाद शुरू कर दिया। विवाद के बीच बच्चा चोर की अफवाह उड़ा दी। अफवाह के चलते भीड़ का हुजूम लग गया और भुवान अपने प्लान में कामयाब हो गया। भुवान ने भीड़ के साथ मिलकर इन्हें जमकर पीट दिया। पिटाई में गणेश पिता मनोज की मौत हो गई।
रात भर जंगल में थी टीम सुबह पकड़ाया
खिड़किया से लेकर बोरलाय तक का इलाका जंगल है। कई आरोपी जंगल में छुपे हुए हंै। जंगलों में अब पुलिस भी रात भर सर्चिंग करके निगाह बनाए हुए है। सुबह भुवान भागने की फिराक में खिड़किया फाटे पर पहुंचा। ये जाने के लिए बस का रास्ता देख रहा था और पुलिस की पकड़ में आ गया।
लाइजनिंग का काम करता है भुवान
भुवान के पास खेती भी है। वह मजदूरों को काम पर भेजने का काम भी करता है। बताया जाता है किसानों से मजदूरों के लिए इसी ने पैसा लिया था। भुवान के रिश्तेदार ही काम के लिए सांवेर गए थे। बताया जाता है क्षेत्र में राजनीतिक रसूख की धमक भी भुवान खूब बताता है।
आज खत्म होगा कार फोडऩे वाले का रिमांड
पुलिस ने कार फोडऩे वाले प्रवीण का रिमांड मांगा था। प्रवीण बड़े-बड़े पत्थरों से कारों को फोड़ता नजर आ रहा है। इन लोगों ने किसानों की दोनों कारों को तहस-नहस कर दिया था। वहीं एक कार को जला दिया था। प्रवीण तोडफोड़ करता वीडियो में साफ नजर आ रहा है। प्रवीण का रिमांड गुरुवार को खत्म हो रहा है। वहीं भुवान को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने दबोचे बोरलाय में पिटाई करने वाले
मनावर. मनावर पुलिस मॉब लिंचिंग मामले में बोरलाय मामले में लगातार दबिश दे रही है। यहीं पर भीड़ ने छह किसानों पर हमला किया था। मनावर क्षेत्र में भी इनकी धरपकड़ की जा रही है। एसडीएमपी करणसिंह रावत के निर्देशन में पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने छोटू पिता फूलसिंह कवचे टेमरिया, सोहन पिता मगन सोलंकी बोरलाय ,माडिया पिता कालू भयडया बोरलाय , छोटू पिता प्रताप वास्केल अवराल को गिरफ्तार किया है। ये लोग सभी बोरलाय के आसपास के गांवों में छिपे हुए थे। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक कनेल,
राजेश ओहरिया, आरक्षक अरुण, नवल, राघवेंद्र, चंद्रप्रकाश का सहयोग रहा।

Home / Dhar / पैसे और बाइक छीनने से नाराज था, सबक सिखाने बुलाया था गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो