scriptघटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो) | Navratri begins with Ghatasthapana, | Patrika News
धार

घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो)

– गढ़ कालिका पर दर्शन करने पहुंचे भक्त, दिनभर बाजार में रही रौनक- मां की प्रतिमा और पूजन सामग्री की दिनभर चलती रही खरीदी

धारOct 17, 2020 / 07:38 pm

Amit S mandloi

घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो)

घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो)

धार.
नवरात्र की शुरूआत घटस्थापना के साथ हो गई है। गढ़ कालिका माता मंदिर में काकड़ा आरती और घटस्थपना के साथ दिनभर पूजन-दर्शन का दौर चलता रहा। कोरोना महामारी के कारण गाइड लाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। इधर सार्वजनिक समितियों, गांवों व घरों में भी घटस्थापना के लिए लोग बाजार में मां की प्रतिमा लेने पहुंचे। हर वर्ष जुलूस और चल समारोह के रूप में मां की प्रतिमा लेने लोग पहुंचते थे। इस बार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बाइक से ही मां की प्रतिमा लेने पहुंचे। महिलाओं ने भी पूजन के लिए पूजन, श्रंगार और दीप आदि की खरीदी की। इसके चलते शनिवार को दिनभर बाजार में रौनक देखने को मिली।
घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो)
गरबा पंडाल रहे सूने

हर साल जिन गरबा पांडालों में डांडियों की धूम देखने को मिलती थी, वहां इस बार सन्नाटा पसरा हुआ था। नवरात्र के पहले दिन गरबा उत्सव समितियों द्वारा मां की स्थापना और पूजन-अर्चन किया। शाम को माता की आरती की गई। इसके बाद लाउडस्पीकर पर भजनों का दौर चलता रहा। गरबों की मनाही के चलते गरबे नहीं हुए। इस कारण गरबा पंडाल सूने रहे।
घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो)
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wvudm

Home / Dhar / घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत, मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु (देखे वीडियो)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो