scriptVIDEO पत्रिका पहल पर धार में श्रमिक आश्रय की शुरुआत अब बसस्टैंड में मिलेगा आश्रय | Now shelter will be available in busstand | Patrika News
धार

VIDEO पत्रिका पहल पर धार में श्रमिक आश्रय की शुरुआत अब बसस्टैंड में मिलेगा आश्रय

मंत्री दत्तीगांव ने किया शुभारंभ, भोजन, दवाई का रहेगा इंतजाम
 

धारMay 02, 2021 / 08:20 pm

Amit S mandloi

VIDEO पत्रिका पहल पर धार में श्रमिक आश्रय की शुरुआत अब बसस्टैंड में मिलेगा आश्रय

VIDEO पत्रिका पहल पर धार में श्रमिक आश्रय की शुरुआत अब बसस्टैंड में मिलेगा आश्रय

धार.श्रमिकों के रुकने और भोजन की व्यवस्था के लिए पत्रिका पहल पर श्रमिक आश्रय का शुभारंभ किया गया है। यहां पर दो हाल में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं रहेंगी।

आश्रय स्थल का शुभारंभ प्रभारी मंत्री राजवद्र्धनसिंह दत्तीगांव ने किया। कलेक्टर आलोकसिंह का आश्रय स्थल के लिए सहयोग रहा है। पत्रिका पहल पर बसस्टैंड पर श्रमिक आश्रय स्थल का शुभारंभ मंत्री दत्तीगांव ने रविवार शाम को किया। मंत्री ने कहा कि गेट पर सबसे पहले आने वाले की जांच जरूरी है। जिससे अंदर रहने वाले सभी लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने आश्रय स्थल का अवलोकन किया। आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष जताया। आश्रय स्थल में दो हाल है एक में महिला तो दूसरे में पुरुषों के लिए 10-10 पलंग लगाए गए है। यहां रुकने वाले श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था दीनदयाल रसोई से हेमा जोशी करेंगी। इस मौके पर सिटी मजिस्टे्रट शिवांगी जोशी, सीएमओ विजय शर्मा भी मौजूद रहे। लायंस क्लब के राजीव जोशी ने संसाधन देने की बात कही है। क्षेत्रीय पार्षद बाला बागवान ने आश्रय स्थल में जरूरी दवाएं देने की बात कही है। मंत्री ने शुभारंभ के बाद यहां आए श्रमिकों को भोजन के पैकेट भी वितरित किए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81108b
VIDEO पत्रिका पहल पर धार में श्रमिक आश्रय की शुरुआत अब बसस्टैंड में मिलेगा आश्रय
मंत्री ने दी पत्रिका परिवार को बधाई

मंत्री दत्तीगांव ने पत्रिका की पहल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पत्रिका विपदा के समय सहयोग कर रहा है। उन्होंने सभी लोगों से विपदा में सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सेवा बडी मानव सेवा है।

Home / Dhar / VIDEO पत्रिका पहल पर धार में श्रमिक आश्रय की शुरुआत अब बसस्टैंड में मिलेगा आश्रय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो