scriptराशन खरीदने गए वृद्ध को पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत | Old man who went to buy ration was beaten by police, died during treat | Patrika News
धार

राशन खरीदने गए वृद्ध को पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर बोले- केवल चेहरे पर हैं निशान

धारApr 05, 2020 / 12:03 am

shyam awasthi

राशन खरीदने गए वृद्ध को पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने बुजुर्ग के घर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए।

गुजरी-धामनोद. लॉकडाउन में शनिवार को गुजरी बाजार में पुलिस की पिटाई से वृद्ध की मौत हो गई। वह रिश्तेदार के साथ कराना लेने आया थ। इसी दौरान पुलिस ने डंडे बरसाने शुरू कर दिए। महेश्वर तहसील के ग्राम होलिमाल गोठानिया निवासी टीबू मेडा(65) जमाई संजय के साथ बाजार गया था। बेटे राजू का आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने पिता को मारा, जिससे वह गिर गए। पुलिसवाले अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी एपी सिंह ने कहा कि जांच कराई जा रही है। पुलिस ने दूर से हॉर्न बजाया था, ये लोग वहां से भागे थे। पुलिस ने पिटाई नहीं की है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक दिया गया है।
मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। चेहरे पर हल्के से निशान हैं। विसरा परीक्षण के लिए भेज दिया है।
डॉ. अशोक सक्सेना, पीएम करने वाले चिकित्सक

Home / Dhar / राशन खरीदने गए वृद्ध को पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो