scriptपद्मावत फिल्म के विरोध के लिए करवाए सभी बाजार बंद | padmawat movie against | Patrika News
धार

पद्मावत फिल्म के विरोध के लिए करवाए सभी बाजार बंद

भारत बंद : रैली निकालकर शहर में घूमे पदाधिकारी

धारJan 26, 2018 / 12:13 pm

अर्जुन रिछारिया

padmawat

धार. फिल्म ‘पद्मावत’ का देशभर के साथ ही जिले में भी विरोध गुरुवार को देखने को मिला। शहर में सुबह राजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावत के विरोध में नगर बंद करवाया। गुरुवार को राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता लालबाग परिसर में एकत्रित हुए और यहां से दोपहिया वाहनों से शहर के मुख्य बाजार मोहन टॉकीज, जवाहर मार्ग, बनियावाड़ी, राजवाड़ा की दुकानों को बंद करवाय। इस दौरान नगर की सभी दुकानें विरोध स्वरूप बंद रहीं।

शहर के अधिकांश मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा और हर एक मार्ग पर पुलिस ने पेट्रोलिंग भी की। हालांकि सबसे ज्यादा असर बस और ऑटो सेवाओं पर देखने को मिला। इस दौरान एक भी बस न तो धार आई न ही धार से कोई बस अन्य शहर के लिए रवाना हुई। इसके चलते यात्री काफी परेशान हुए। इसके अलावा मेडिकल दुकान सभी खुली रही। इसके साथ ही बंद का विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। अखिल क्षत्रिय युवा महासभा के जिलाध्यक्ष मलखानसिंह मोरी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पूरा जिला बंद रहा और सभी दुकानदारों ने दुकान बंद करके हमें समर्थन दिया।
झलकियां
-सुबह त्रिमूर्ति चौराहे पर एक रेस्टोरेंट खुला हुआ था। इस रेस्टोरेंट को बंद करवाने के दौरान कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर पाराशर भी मौजूद रहे।
-शहर की एलआईजी, बसंत विहार, सिल्वरहिल की कॉलोनियों में अधिकतर दुकानें खुली हुई थीं। इसके अलावा कुछ दुकानदारों ने दुकानों की थोड़ी बहुत शर्टर खोल रखी थी।
-शहर के मुख्य बाजारों में दुकाने बंद होने के चलते अधिकतर दुकानदार दुकान के बाहर ही एक-दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आए।
-लालबाग से निकली रैली की वीडियोग्रॉफी भी पुलिस जवान करते हुए नजर आ रहा थे।
-बसों के पहिये थम जाने से डिपो में अधिकतर बस मलिकों ने बस को सुधारने का कार्य करवाया।
-दूध, मेडिकल और अस्पताल बंद से दूर थे। इसके चलते किसी भी मरीजों को परेशानी नहीं हुई।
वहीं शाम को अधिकतर दुकानें भी धीरे-धीरे खुल गई थी। वहीं बंद का आह्वान सुबह ९ बजे से लेकर शाम ५ बजे तक था।
-वाहन रैली में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के विरोध जमकर नारेबाजी भी की गई।
-सबसे ज्यादा पुलिस बल संवेदनशील इलाकों में देखने को मिला।

Home / Dhar / पद्मावत फिल्म के विरोध के लिए करवाए सभी बाजार बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो