scriptभोपावर तीर्थ पर तैयारियां जोरों पर, | Preparations on Bhopavar pilgrimage in full swing | Patrika News
धार

भोपावर तीर्थ पर तैयारियां जोरों पर,

पुख्ता पुलिस व्यवस्था को लेकर ट्रस्ट से चर्चा

धारFeb 16, 2020 / 01:21 am

shyam awasthi

भोपावर तीर्थ पर तैयारियां जोरों पर,

ट्रस्ट अध्यक्ष से चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारी।

रिंगनोद. प्राचीन तीर्थ भोपावर में 19 फरवरी से आयोजित होने वाले भव्य प्रतिष्ठा अंजन श्लाका महोत्सव को लेकर सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने शांति, सुरक्षा, रात्रि गश्त आदि विषयों पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमणभाई जैन, मुंबई और सचिव सुरेंद्र जैन के साथ विस्तार से चर्चा की।
चर्चा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष ने आयोजन में एक लाख से अधिक गुरु भक्तों के आने पर शांति सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही रात्रि में भोपावर-सरदारपुर मार्ग पर पेट्रोलिंग और पुलिस गश्त की स्थाई व्यवस्था की भी मांग की। इस पर सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने ट्रस्ट को पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजन को लेकर पूर्ण सहयोग की बात कही और मंदिर में आने-जाने वाले सभी रास्तों को देखा। भोपावर प्राचीन तीर्थ पर 19 से 26 फरवरी तक छह दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें 87 हजार वर्ष प्राचीन श्रीशांतिनाथ भगवान एवं मालव भूषण आचार्य देवेश श्रीनवरत्न सागर के गुरु मंदिर की प्रतिष्ठा होगी। इसमें देश-विदेश से एक लाख से अधिक गुरु भक्तों के आयोजन में पहुंचने का अनुमान है। आयोजन को लेकर श्रीशांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट भोपावर द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। चर्चा के दौरान सरदारपुर थाना प्रभारी एनएस डिंडोतिया, राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह भदोरिया, वीरेंद्र जैन राजगढ़, विशाल जैन आदि मौजूद रहे।

Home / Dhar / भोपावर तीर्थ पर तैयारियां जोरों पर,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो