scriptयातायात को बाधक कर रहे अतिक्रमण हटाए | Remove encroachments obstructing traffic | Patrika News
धार

यातायात को बाधक कर रहे अतिक्रमण हटाए

अब रास्ता नजर आने लगा चौ़डा

धारMay 15, 2022 / 07:27 pm

shyam awasthi

यातायात को बाधक कर रहे अतिक्रमण हटाए

धार रोड पर पक्के ओटले तोड़ती जेसीबी।

मनावर. नपा, राजस्व विभाग , पुलिस प्रशासन ने प्रमुख मार्ग धार रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभिक की। यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने का कार्य जेसीबी से किया गया । इस दौरान कुछ जगह लोग विरोध करते नजर आए। धार रोड स्थित एक व्यावसायिक दुकान के आगे का अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला आगे आकर खड़ी हो गई एवं विरोध करने लगी तभी महिला पुलिस बल ने उसे वहां से हटाया। कार्रवाई के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे लगे टीन शेड, पक्के ओटले तोड दिए। सुबह से प्रारंभ हुई अतिक्रमण हटाने की मुहिम दोपहर तक चली। इस दौरान कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे के टीनशेड, चद्दरें निकाल ली। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण चिह्नित करने का कार्य भी चलता रहा। धार रोड के दोनों छोर के नालियों के ऊपर अगल-बगल किए गए ओटला पक्के निर्माण ,सायबान हटाए। इस दौरान नगर पालिका द्वारा निर्मित ड्रेनेज नालियां डेमेज हो गई एवं मलबा नालियों में भर गया।
३३ टीनशेड हटाए

रविवार को धार रोड पर करीब 33 टीनशेड, ओटले,सायबान हटाए गए। सिंघाना रोड पर व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया। नपा द्वारा सिंघाना रोड, इंदौर रोड, मुख्य बाजार मार्ग के सभी व्यापारियों को नोटिस देकर टीनशेड ओटले आदि हटाने को कहा गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम भूपेंद्र रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार आरसी खतेडिया, टीआइ नीरज बिरथरे, नपा एवं राजस्व विभाग के अमले के साथ ही पुलिस बल तैनात रहा।
धार रोड पर व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने टीनशेड एवं पक्के ओटले बनाकर किया गया अतिक्रमण हटाया गया है । यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण तोडे गए हैं। नगर के उन सभी व्यापारियों को नोटिस देकर सूचित कर दिया गया है कि वे अपनी दुकानों के सामने का अतिक्रमण स्वयं हटा ले नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा ।
आरसी खतेडिया तहसीलदार मनावर

सिंघाना में भी हटाया अतिक्रमण

सिंघाना . सिंघाना में भी अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने कुछ व्यापारी स्वेच्छा से अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण एवं दुकानों के बाहर रखे सामान को हटा लेने की अपील की गई थी । इसको लेकर अतिक्रमण हटाए गए। मनावर,सिंघाना मार्ग से सिंघाना बस स्टैंड सहित मुख्य सडक़ मार्ग के दोनों और रहवासियों व्यापारियों ने टीन शेड अतिक्रमण ठेला व्यवसाई एवं सडक़ किनारे खड़े वाहनों के कारण काफी परेशानी उत्पन्न होती है । कई व्यापारियों और रहवासियों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिए। कई अतिक्रमण जेसीबी से तोड दिए। नायब तहसीलदार सहदेव मोरे ,एमपीआरडीसी के मैनेजर कर्मचारी , सिंघाना चौकी प्रभारी नारायण सिंह कटारा ,राजस्व निरीक्षक यशोवर्धन द्विवेदी, पटवारी अरविंद यादव ,सिंघाना पंचायत सचिव राकेश चौहान, सहायक सचिव धर्मेंद्र चौहान सिंह चौहान मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो