
VIDEO शूटर जा रहे थे नेशनल में खेलने रास्ते में हो गया मौत से सामना
धार
इंदौर की तरफ से आ रही कार धार के फोरलेन के समीप अनबैलेंस होकर रॉन्ग साइड पट्टी पर जा कर दो से तीन पलटी खा गयी कार में बैठे एक पुरुष की मौत हो गई आपको बता दें कि कार में एक महिला व पुरुष मौजूद थे कार अनबैलेंस होने से दो से तीन पलटी खाकर यह हादसा हो गया।
सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची घायल को 108 से धार के जिला अस्पताल रवाना किया गया वहीं मृतक को पोस्टमार्टम हेतु धार के जिला अस्पताल भेजा गया वहीं इंदौर से नजदीकी संबंधी जिला अस्पताल पहुंचे दीपक नागर ने बताया कि कार में सवार दोनों युवक व युवती राइफल शूटर है यह नेशनल जयपुर राजस्थान के सीकर नेशनल कामपटीशन शूटिंग में खेलने जा रहे थे दोनों ही खिलाड़ी है ।
वहीं डॉ रितेश पाटीदार ने बताया कि इंदौर खजराना के रहने वाले नमन पिता विजय तेज गति से वाहन से इंदौर से जयपुर के लिए नेशनल कामपटीशन में खेलने जा रहे थे रास्ते में फोरलेन के समीप मोदी पेट्रोल पंप के आसपास असंतुलित वाहन के डिवाइडर से टकराने से यह दुर्घटना हुई है उसमें नमन की स्पॉट पर ही मौत हो गई है वहीं युवती को गंभीर अवस्था में इंदौर के एम वाय भेजा गया है ।
Published on:
29 Jul 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
